सभी शासकीय कर्मियों का महंगाई भत्ता 8 प्रतिशत बढ़ा….

अब प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों को मिलने वाला कुल महंगाई भत्ता 12 प्रतिशत से बढ़कर 20 प्रतिशत हो जाएगा..

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी को मंजूरी, के तुरंत बाद शिवराज सिंह चौहान ने शासकीय कर्मचारियों को साधने के लिए तुरुप का पत्ता फेंका है ! प्रदेश में हो रहे उप चुनावों के मध्य सरकार के इस ऐलान से विपक्ष चारो खाने चित नजर आ रहा है , वे चाह कर भी इसका विरोध नही कर सकते है ….

शासकीय सेवको की बहुप्रतीक्षित मांग के बाद आज आख़िरकार प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 8 फीसदी महंगाई भत्ते ने बढोत्तरी की धोषणा कर शासकीय कर्मचारियों को अपने पक्ष में करने दांव चल दिया है ! अब देखना होगा की कर्मचारी इसे किस रूप में लेते है ….

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मेरे प्रदेश के कर्मचारी सच्चे अर्थों में कर्मयोगी हैं। कोरोना-काल में आपने प्रदेश की जो सेवा की है, वह निश्चय ही अभिनंदनीय है। पिछले डेढ़ साल में राज्य को कोरोना की दो भीषण लहरों का सामना करना पड़ा था। इस कारण एक ओर सरकार का खर्च बढ़ा, वहीं दूसरी ओर राजस्व आय में भारी कमी आई। इसीलिए सरकार ने उस कठिन समय में कर्मचारियों को दी जाने वाली वेतन-वृद्धि को कुछ समय के लिए स्थगति किया गया था।

अब हमने महंगाई भत्ता बढ़ाने और वेतन-वृद्धि देने का निर्णय लिया है। प्रदेश के सभी शासकीय सेवकों का महंगाई भत्ता 8 प्रतिशत बढ़ाया जाएगा। शासकीय सेवकों को ये बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता नवम्बर 2021 में भुगतान होने वाले अक्टूबर 2021 के वेतन में जुड़कर मिलेगा। इसके साथ ही अब प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों को मिलने वाला कुल महंगाई भत्ता 12 प्रतिशत से बढ़कर 20 प्रतिशत हो जाएगा।

कोरोना काल में राज्य की वित्तीय स्थिति बुरी तरह प्रभावित होने से शासकीय सेवकों को जुलाई 2020 और जनवरी 2021 में मिलने वाली वेतनवृद्धि भी स्थगित रखी गयी थी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्टेट हैंगर पर मीडिया  को बताया कि राज्य सरकार ने अब यह निर्णय लिया है कि इस लंबित वेतनवृद्धि का 50 प्रतिशत नवम्बर 2021 में भुगतान होने वाले अक्टूबर 2021 के वेतन के साथ दिया जाएगा। लंबित वेतनवृद्धि की शेष 50 प्रतिशत राशि, मार्च 2022 में भुगतान होने वाले फरवरी 2022 के वेतन के साथ भुगतान की जावेगी।