भूस्खलन से चार लोगों की मौत, दो घायल….

लगातार बेतहास बारिश तबाही का सबब बनती जा रही है ! अधोसंरचना के विनास के साथ लोगो की जान पर बन आई है ! बारिश की वजह पौड़ी जिलों में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चम्पावत जिले में 1 व्यक्ति की जान चली गई। आपदा सचिव ने घटना की पुष्टि की है।राज्य में पिछले 24 घंटों से अधिक समय से हो रही  है बारिश….

जिला अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि भारी वर्षा के कारण तहसील लैंसडौन के अंतर्गत समखाल में सोमवार प्रात करीब 10:30 बजे मलबा आने से 5 लोगों की दबने की सूचना आई। तत्काल कार्रवाई करते हुए, उक्त स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया और मलबे में दबे लोगों को निकाला गया।उन्होंने बताया कि इस घटना में चार श्रमिकों की मौत हो गयी तथा दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया है।

डॉ. जोगदंडे ने बताया कि समखाल क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्य के लिये कार्यरत मजदूर टेंट में रुके हुए थे। भारी बारिश के कारण खेत से मलवा टेंट के ऊपर आने से यह लोग मलवे में दब गए।उन्होंने बताया कि मौके पर उप राजस्व निरीक्षक सहित अधिकारी, कार्मिक एवं ग्रामीण मौजूद है। उन्होंने संबंधित अधिकारी को मृतकों की पंचनामा कर, पोस्टमार्टम कराने के निर्देश भी दिए है।

इसके साथ, जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे स्वयं लगातार आपदा कंट्रोल रूम में बैठकर समस्त एसडीएम तथा लोक निर्माण विभाग सहित अन्य अधिकारियों से जनपद में लगातार हो रही भारी बारिश से हुई क्षति की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।