ब्लॉक और क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों से चर्चा

छिंदवाड़ा. जिले के युवा सांसद  नकुलनाथ एवं मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री  कमलनाथ ने शनिवार को होटल द करन में ब्लॉक और क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक ली। कोरोना संक्रमण के बाद पहली बार सामूहिक रूप से हुई इस चर्चा में सांसद श्री नकुलनाथ एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने संगठन को लेकर चर्चा की।  
सांसद नकुलनाथ एवं मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री  कमलनाथ ने संगठन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा करते हुए मौजूद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कोरोना के दौरान पूरे देश में छिंदवाड़ा एकमात्र ऐसा जिला रहा है, जहां ऑक्सीजन से लेकर सभी दवाइयां भरपूर मात्रा में हमारे द्वारा पहुंचाई गई है। ऑक्सीजन तो अन्य जिलों को छिंदवाड़ा से सप्लाई की गई हैं, यह बड़े गौरव की बात है। इस संकट के दौर में काफी जनहानि भी हुई है, ऐसे में आप सभी का भी दायित्व बनता है कि जनता के दुख में शामिल होकर उनकी हिम्मत बढ़ाएं। सांसद  नकुलनाथ ने मौजूद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इसी तरह हर संकट की घड़ी में हमें जनता का साथ देना है। पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का भी ध्यान रखते हुए उनके सुख और दुख में शामिल होना है। सुख में एक बार शामिल नहीं भी हुए तो चलेगा, लेकिन दुख में कांधे से कांधा मिलाकर खड़ा होना होगा। शनिवार को पांढुर्ना, अमरवाड़ा सहित अन्य ब्लॉक अध्यक्ष, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक ली। शाम को निज निवास कमलकुंज में सांसद श्री नकुलनाथ ने आम जनता से सौजन्य भेंट की है।