फिलहाल नही होंगे पंचायत चुनाव ..

मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर असमंजस अब लगभग समाप्त हो गया है ! अभी-अभी प्राप्त जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को निरस्त घोषित कर दिया है चुनाव निरस्तीकरण के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने पहले चुनाव आयोग उसके बाद सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था ! परंतु 2 दिन पहले प्रदेश सरकार ने विधानसभा में संकल्प जारी कर चुनाव निरस्तीकरण की सर्वसम्मति से लिए गए फैसले से चुनाव आयोग को अवगत करा दिया था ! अब राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बात पर मुहर लगा दी है…

ज्ञात हो की मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण के बिना पंचायत चुनाव आयोजित किए जाने को लेकर संशय की स्थिति बरकरार थी।

बावजूद इसके राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी पूरी रखी थी। वही प्रक्रिया को मूर्त रूप दिया जा रहा था।

इससे पहले आयोग के सचिव बीएस जामोद का कहना था कि चुनाव को लेकर कोई भी फैसला विधि विशेषज्ञों की राय लेने के बाद ही तय किया जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिनभर बैठकों का दौर जारी रहा। प्रधान सचिव, पंचायत और ग्राम विकास विभाग के साथ बैठक करने के बाद आखिरकार देर शाम चुनाव कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है।  मीडिया रिपोर्ट