पी के मूर्ती : एक असाधारण क्रांतिकारी का निधन..

भगत सिंह से बेइंतहा प्यार करने वाले पी के मूर्ती आज भगत सिंह की शहादत के दिन ही अपनी अंतिमयात्रा पर
दुनिया के विभिन्न देशों में जन आंदोलनों की अलख जगाने वाले लाल झंडा कोल माइंस मजदूर यूनियन के मशहूर जुझारू नेता मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा एवं बैतूल जिले के पाथाखेड़ा सारणी से लेकर पेंच एवं कन्हान क्षेत्र के कोयला श्रमिकों की लड़ाई लड़ने वाले नेता कॉमरेड पीके मूर्ति ने पॉन्डिचेरी के नल्लम क्लिनिक में आख़िरी सांस ली..

ध्यप्रदेश के जुझारू कोयला आंदोलन के बड़े नेता मूर्ती ने गुड़ी मे लालझंडा मज़दूर यूनियन की स्थापना के साथ पहले इफ्टू बाद मे सीटू के बैनर पर मज़दूर संघर्षो को नए आयाम दिए उच्च शिक्षित कामरेड मूर्ति ने जीवन पर्यन्त सर्वहारा एवं मेहनतकश लोगो की लड़ाई लड़ी जनांदोलनों मे उनकी अग्रणी भूमिकाओं को भुलाया नहीं जा सकता ! भगत सिंह से बेइंतहा प्यार करने वाले कॉमरेड पीके मूर्ति आज भगत सिंह की शहादत के दिन ही पॉन्डिचेरी के अपने जन्म स्थान मे अपनी अंतिमयात्रा पर चले गए

जनांदोलनों  के सभी साथियो की ओर से  हम सबकी मित्र और सीपीआई(एम) की केंद्रीय समिति की सदस्य सुधा_सुंदररमन और पॉन्डिचेरी की सीपीएम और सीटू  एवं उनकी कर्मभूमि छिंदवाड़ा के पहले से वहाँ उपस्थित से उनके 5 साथियो ने उन्हें अंतिम विदाई दी.

कामरेड मूर्ति के निधन पर दुनिया के जनांदोलनों जर्मनी ,फ्रांस ,पेरू , वियतनाम यूगांडा ,कनाडा ,बांग्लादेश रूस ,यूरोप बेल्जियम ,पोलैंड ईरान ,मोर्रक्को बेलारूस एवं अंतर्राष्ट्रीय कॉल माइन्स वर्कर के साथियो सहित लाल झंडा मज़दूर यूनियन (सीटू)

देश के जनांदोलनों की साथी मेधा पाटकर ,डॉ सुनीलम ,कामरेड बदल सरोज ,कामरेड आशा मिश्रा(भोपाल ),प्रसिद्द पत्रकार उर्मिलेश कामरेड तुषारकान्ति भट्टाचार्य ,वीरा साथीदार प्रकाश मेघे कामरेड ,मोहन कोठेकर,अनमोल टेंभुर्णे (नागपुर)प्रदीप बनर्जी ,मुख्तार अहमद (कोलकाता),कामरेड विमला हैदराबाद ,तेलंगाना इफ्टू सेंट्रल यूनिट एवं राज्य इकाई, समाजवादी जनपरिषद ,गोपाल राठी ,अफलातून ,अनुराग मोदी ,प्रसिद्ध साहित्कार ध्रुव गुप्त अनेक संगठनों सहित  मध्य प्रदेश राज्य इकाई सीटू ,हिन्द मज़दूर किसान पंचायत ,आज़ादी बचाओ आंदोलन ,जनसंघर्ष मोर्चा ,राष्ट्रीय गोंडवाना  मज़दूर किसान पंचायत , एन ए पी एम ,सी पी एम् ,सी पी आई ,ऍम पी ऍम आर एस यु ,प्रगति शील लेखक संघ सर्वहारा ऑटो एवं मालवाहक संघ ,पूर्व विधायक रामराव महाले,देवराव पातुरकर ,महाविद्यालय अतिथि विद्वान संघ ,श्रमजीवी पत्रकार संघ , कोयला खदानों(पाथाखेड़ा ,सारणी,पेंच एवं कन्हान क्षेत्र ) मे कार्यरत विभिन्न ट्रेड यूनियन के साथिओ सहित बिभिन्न जनसंगठनों ने कामरेड मूर्ति के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है की देश ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर का अपना सबसे प्रिय संघर्षो का साथी खो दिया है यह जनांदोलनों की अपूरणीय क्षति है;       साभार :- एशिया टुडे