पञ्च तत्व में विलीन नायक जितेंद्र कुमार वर्मा ..

देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के पीएसओ नायक जितेंद्र कुमार वर्मा को आज सीहोर जिले के इछावर तहसील के उनके गृह गांव धामंदा में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदा किया गया ….. इस मौके पर भोपाल ईएमई सेंटर के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित किए …. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नायक जितेंद्र कुमार वर्मा के निवास पर पहुंचकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की और इस मौके पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें अत्यंत दुख है के इस दर्दनाक हादसे में मध्य प्रदेश के नायक जितेंद्र कुमार का निधन हुआ है !

मैं अपनी शोक संवेदना व्यक्त करने आज उनके घर पहुंचा हूं इस मौके पर मध्य प्रदेश सरकार की ओर से उनकी पत्नी के लिए एक करोड़ रुपए की नगद घोषणा … उनकी पत्नी को सरकारी सर्विस … बच्चों की आजीवन शिक्षा फ्री और उनके गांव के स्कूल का नाम स्वर्गीय जितेंद्र कुमार वर्मा के नाम पर रखे जाने की घोषणा की … साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी आदमकद प्रतिमा गांव में स्थापित करवाई जाएगी … मध्य प्रदेश सरकार इस दुख में उनके और उनके परिवार के साथ खड़ी हुई है …

पीएसओ नायक जितेंद्र कुमार वर्मा का पार्थिक देह अपने घर पर पहुंचा तो परिजनों ने उनको सैल्यूट कर अंतिम विदा किया …

हजारों की संख्या में लोगों ने उनकी अंतिम यात्रा में भाग लिया गांव के बाहर गायत्री मंदिर के पीछे खुले मैदान में उनका अंतिम संस्कार किया गया जहां सेना के वरिष्ठ अधिकारी समेत मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी , सांसद रमाकांत भार्गव , क्षेत्रीय विधायक करण सिंह वर्मा , सुदेश राय समेत मध्य प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए वरिष्ठ लोगों ने सम्मिलित हुए और अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि उनके प्रति व्यक्ति की… इस मौके पर सम्मान के साथ उन्हें अंतिम सलामी दी गई और 5 हर्ष फायर कर अंतिम विदाई दी गई ..