कभी कभी आदमी हीन भावना का शिकार होकर जो नही करना होता है वह कर बैठता है ! फिर वह आत्मघाती कदम ही क्यों न हो ! फिर वह एक आम इंसान हो या अपराधी मनःस्थिति के सामने आदमी कमजोर ही नही बेवस भी हो जाता है ! परिणाम दुखद और अहितकारी ! ऐसा ही कुछ बीते दिनों रक आरोरी ने हवालात के अन्दर फंसी लगाकर अपनी जान दे दी .. राजधानी भोपाल के कमला नगर थाने के हवालात में एक युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या के मामले में थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है। इस मामले में पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है….
कमला नगर पुलिस ने शुक्रवार शाम को सबरी नगर निवासी 25 वर्षीय गोलू उर्फ छोटू सारथी को पकड़ा था। उस पर उसकी भाभी ने छेड़छाड़ की शिकायत दी थी। गोलू ने हवालत में कंबल को फाड़कर फांसी का फंदा बना आत्महत्या कर ली थी।