डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया ..

डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस  अवसर पर शहर की विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों , सामाजिक संगठनों व राजनीतिक दलों के लोगों ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी को नमन करते हुए उन्हें याद किया …
छिन्दवाड़ा कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि कांग्रेस सेवादल द्वारा आज डाॅ. भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड से एक पद यात्रा निकाली गई जो कि इंदिरा तिराहा, बस स्टैंड होती हुई अम्बेडकर तिराहा पर पहुंची जहा पर डाॅ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए ।
इस अवसर पर सुरेश कपाले ने संबोधित करते हुए बताया कि भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर (डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर) की 65वीं आज पुण्यतिथि है। उनका महापरिनिर्वाण (निधन) 6 दिसंबर 1956 को हुआ था। वे भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों (दलितों) से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था। वे स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माताओं में से एक थे। उन्‍होंने अपना पूरा जीवन जातिवाद को खत्म करने और गरीबों, दलितों, पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए अर्पित किया। इसलिए आज के दिन उनकी पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

एससी प्रकोष्ठ ने मनाया महापरिनिर्वाण दिवस -राजीव भवन में हुई प्रार्थना सभा
छिंदवाड़ा- भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की महापरिनिर्वाण दिवस पर आज स्थानीय राजीव भवन में जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के सदस्यों ने उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर नीति आयोग के सदस्य श्री गुरुचरण खरे ने कहा कि भारत को एक अखंड संविधान देने वाले बाबा साहेब सदैव प्रासंगिक रहेंगे। उनके द्वारा लिखित संविधान आज भी देश के हर नागरिक का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। श्री खरे ने इस अवसर पर बाबा साहेब द्वारा लिखित संविधान से छेड़खानी करने वाले तत्वों पर तंज कसते हुए कहा कि जिला, प्रदेश व देश के करोड़ों नागरिक आज भी भारतीय संविधान को एक धर्मग्रंथ के रूप में पूजते हैं, अत: कोई भी भारत विरोधी ताकत संविधान की शब्दावली को मिटा नहीं सकते। श्री खरे ने समस्त उपस्थितजन से यह आग्रह किया कि वे सदैव संविधान की रक्षा के लिए तत्र्पर रहे। आवश्यकता पडऩे पर हर आंदोलन के लिए भी तैयार रहें।
आयोजित श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश के पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे सहित अन्य वरिष्ठजनों ने बाबा साहब को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए इस अवसर पर विशेष रूप से प्रकाश मेहरोलिया, अरुणा तिलंते, सोनू गोहर, रोशन इंगले, विनोद काम्बेका, संतोषी गजभिये सहित अन्य उपस्थित रहे।

डाॅ. अम्बेडकर जी के विचार आज भी लोकतंत्र के लिए प्रासंगिक -डीन रामटेके ,

मेडिकल काॅलेज को डाॅ. अम्बेडकर जी का नाम दिये जाने की मांग-एड़. लोखंडे
 भारतरत्न संविधान निर्माता डाॅ. बाबा सहाब अम्बेडकर जी के 65वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर डाॅ. बाबा सहाब अम्बेडकर जी द्वारा पंजीकृत सामाजिक संघठन भारतीय बौध्द महासभा, त्रिरत्न जनकल्याण समिति सुजाता महिला संघ के सयुक्त तत्वाधान में कृतज्ञ विष्व की विनम्र आदराजंली समारोह का आयोजन छिन्दवाड़ा के स्थानीय डाॅ. अम्बेडकर तिरहा पर किया गया। महा परिनिर्वाण समारोह का संचालन जिला सचिव एड़. राजेष सांगोड़े द्वारा किया गया। महापरिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम अध्यक्ष प्रदेष प्रवक्ता एड़. रमेष लोखंडे आमंत्रित अतिथि मेडिकल काॅलेज डीन डाॅ. गिरीष रामटेके नगर पुलिस अधीक्षक मोतीलाल कुषवाह सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत, डाॅ. अम्बेडकर चिंतक लेखक एस.आर. शेंडे नगर अध्यक्ष संतोषी गजभिये, जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र नारनवरे, अजाक्स जिला महासचिव सतीष गोंडाने सी.एस.टी. रेल्वे सेके्रटरी भूषण सहारे, समाज सेवक अनिल गजभिये, महेन्द्र सोमकुवर, त्रिरत्न जन कल्याण समिति अध्यक्ष मनोहरराव नारनवरे, सचिव एस.आर.बेले, सुजाता महिला संघ अध्यक्ष चन्द्रकला बेले, सचिव ममता सहारे, सविता डेहरिया, प्रमोद भिवगड़े, सचिन सहारे, अम्बिका इवनाती सहित उपस्थित तमाम उपासक – उपासिका एवं भीम सेनिकों द्वारा मोमबत्ती प्रजवलित कर तथागत भगवान बुध्द के छायाचित्र पर पुष्पाजंली एवं संविधान निर्माता डाॅ. बाबा सहाब अम्बेडकर जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर विनम्र आदराजंली दी गयी। तद्उपरांत सुजाता महिला संघ द्वारा सामुहिक बुध्द वंदना करायी गयी। महानिर्वाण दिवस सभा को कार्यक्रम अध्यक्ष प्रदेष प्रवक्ता एड़. रमेष लोखंडे, मेडिकल काॅलेज डीन डाॅ. गिरीष रामटेके, नगर पुलिस अधीक्षक, मोतीलाल कुषवाह, त्रिरत्न जनकल्याण समिति अध्यक्ष मनोहरराव नारनवरे द्वारा संक्षिप्त उद्बोधन किया गया। अपने उद्बोधन में कार्यक्रम अध्यक्ष प्रदेष प्रवक्ता एड़. रमेष लोखंडे द्वारा भारतीय बौध्द महासभा की ओर से डाॅ. बाबा सहाब अम्बेडकर जी को कोटी-कोटी नमन कर भावपूर्ण आदराजंली, पुष्पाजंली अर्पित करते हुए कहाॅ कि डाॅ. बाबा सहाब अम्बेडकर जी का अल्पायु में महापरिनिर्वाण होना सम्पूर्ण विष्व की क्षति बताया। आज सम्पूर्ण विष्व डाॅ. बाबा सहाब अम्बेडकर जी को कृतज्ञ विष्व की विनम्र आदराजंली अर्पित कर रहा है। तथा उनके विचारों पर चलने का संकल्प ले रहा है। डाॅ. बाबा सहाब अम्बेडकरजी द्वारा भारत का लोकतांत्रिक संविधान बनाकर आम नागरिकों के अधिकारी की रक्षा की। तथा संविधान के प्रावधानों में जातिवाद की समाप्ति कर मानवतावाद को विकसीत कर जाति-धर्मो की दीवारों की ऊॅचाई कम करके देष की ऊॅचाई बढ़ाने का कार्य डाॅ. बाबा सहाब अम्बेडकरजी द्वारा किया गया बाबा सहाब द्वारा दिया गया संविधान आदर्ष संविधान हैं। एक व्यक्ति एक वोट, एक मूल्य इसे बाबा सहाब की देन बताते हुए डाॅ. अम्बेडकरजी द्वारा दिये गये षिध्दांतो पर चलकर राष्ट्र उत्थान की बात कहीं। एवं प्रदेष के पूर्व प्रभारी मंत्री गौरीषंकर बिसेन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मेडिकल काॅलेज को डाॅ. बाबा सहाब अम्बेडकरजी का नाम दिये जाने की घोषणा की गयी थी उसे तत्काल पूर्ण किये जाने की मांग की गयी। मेडिकल काॅलेज डीन डाॅ. रामटेके द्वारा कहाॅ कि डाॅ. बाबा सहाब अम्बेडकरजी के विचार लोकतांत्रिक देष के विकास के लिए महत्वपूर्ण है, समाज को संविधान निर्माता के पद चिन्हों पर चलने की आवष्यकता बताई। नगर पुलिस अधीक्षक श्री कुषवाह द्वारा कहाॅ कि देष के प्रत्येक नागरीक को डाॅ. बाबा सहाब अम्बेडकरजी के विचारों को आचरण में उतारकर गुणवत्तापूर्ण षिक्षा प्राप्त करके राष्ट्र विकास एवं समाज कल्याण किए जाने की बात कहीं।