डहेरिया मेहरा समाज द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर का लाभ ..

डहेरिया मेहरा समाज द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर  में बड़ी संख्या में पीड़ित लोगो ने लाभ उठाया , विभिन्न रोगों की जाँच , परामर्श और निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गई ! जिला डेहरिया मेहरा समाज सुधार समिति के जिला सचिव दिनेश डेहरिया ने बताया कि गत दिवस जिला डेहरिया मेहरा समाज सुधार समिति छिंदवाड़ा के तत्वाधान में स्थानीय अपना पॉली क्लिनिक के पास खजरी रोड में संपन्न हुआ,  शिविर में जिले भर के ग्रामीण एवं दूर-दराज के अंचलों से सैकड़ों की संख्या में रोगी उपस्थित हुए एवं स्वास्थ्य लाभ लिया। इस शिविर में सिकल सेल की दवा निर्माता कंपनी Sailin-HbS के विशेष प्रतिनिधि जीएस मिश्रा जी पूरे शिविर के दौरान उपस्थित रहे एवं सिकल सेल से पीड़ित रोगियों को दवा एवं परामर्श दिया..

इस शिविर में गर्भवती महिलाओं एवं स्त्री रोग से संबंधित बीमारियों एवं सामान्य रोग एवं महिलाओं से संबंधित अन्य रोगों का डॉ रीना पौनीकर MBBS, DGO गायनेकोलॉजिस्ट प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ के माध्यम से निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर उचित उपचार किया गया।साथ ही डॉ अनीता राहंगडाले MBBS गोल्ड मेडलिस्ट MD, DNB नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ के माध्यम से नवजात शिशु एवं बच्चों से संबंधित अन्य रोगों की निशुल्क चिकित्सा के साथ सिकल सेल के रोगियों का निशुल्क सकुशल उपचार किया गया, शिविर में सिकलसेल रोगियों को एक माह की जीवनदायिनी दवाइयों का निशुल्क वितरण किया गया।
इस शिविर के आयोजन में गजेंद्र बंटी डेहरिया, दिनेश डेहरिया एवं निकिता जम्होरे, रवीना जावरे, शिव विश्वकर्मा, निशा वर्मा, पूनम गौनेकर का विशेष सहयोग रहा।निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में अपनी निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा सेवाएं देने वाली दोनों महिला चिकित्सक डॉ रीना पौनीकर एवं डॉ अनीता राहंगडाले जी को समिति द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में दवा निर्माता कंपनी के विशेष प्रतिनिधि श्री जीएस मिश्रा जी एवं जन सहयोग हेतु पूर्व अध्यक्ष पीएल डेहरिया, भूमि दानदाता दर्शन लाल डेहरिया, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गेडाम, के एल बर्डे, सेवा दल प्रमुख सुरेश कपाले, भरत बेलिया, राजेंद्र डेहरिया, मानक डेहरिया, विमल डेहरिया, मुकेश जगदेव सुनील डेहरिया, तीरथ डेहरिया बलदास डेहरिया, अनिल डेहरिया, जितेंद्र डेहरिया, डॉक्टर शबाना यासमीन खान, मोहन साहू, सतीश डेहरिया आदि अन्य बड़ी संख्या में सजातीय बंधु उपस्थित रहे।