जिले में 16 और मरीजों के सैंपल कोरोना पाजेटिव आये 06 मरीज डिस्चार्ज, कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या 44 हुई

बालाघाट 12 जनवरी 2022 को प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 16 मरीजों के सैंपल कोरोना पाजेटिव आये हैं। इनमें भरवेली का 01, बालाघाट वार्ड नंबर-11 के 02,  वार्ड नंबर-23 का 01, वार्ड नंबर-06 का 01, वार्ड नंबर-33 का 01, वार्ड नंबर-32 का 01, जिला जेल का 01, बिरसा तहसील के ग्राम रमगढ़ी का 01, चारटोला का 01, खैरलांजी तहसील के ग्राम कुम्हली का 01 व खैरलांजी का 01, किरनापुर तहसील के अंतर्गत हट्टा-सिवनी का 01 तथा वारासिवनी के वार्ड नंबर-02 के 02 व वार्ड नंबर-08 का 01 मरीज शामिल है । पूर्व में कोरोना पाजेटिव आए 06 मरीजों के ठीक हो जाने पर 12 जनवरी को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार जिले में कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 44 हो गई है। इन सभी मरीजों का होम आईसोलेशन में उपचार किया जा रहा है।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 44 हो गई है। जिले में 12 जनवरी 2022 तक कुल 9173 मरीज कोरोना पाजेटिव पाए गए हैं। इनमें से 9059 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। जिले मे 12 जनवरी 2022 तक 70 मरीजों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। बालाघाट जिले में 12 जनवरी 2022 तक कोरोना टेस्ट के लिए 03 लाख 56 हजार 190 सेंपल लिए जा चुके हैं। जिले के अस्पतालों में कोरोना का संभावित कोई भी मरीज भर्ती नहीं हैं। 12 जनवरी 2022 को कोरोना टेस्ट के लिए 859 मरीजों के सैंपल एकत्र किये गये है और 540 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिले के 1114 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना शेष है।कोरोना पाजेटिव मरीजों की निरंतर बढ़ रही संख्या को देखते हुए बालाघाट जिला प्रशासन ने आमजनों से अपील की है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें और घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगायें और दो गज की सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करें। भीड़ वाले स्थानों एवं कार्यक्रमों में जाने से बचें।