कोरोना : पिछले 24 घंटे में फिर मिले 12 नए मरीजों

मध्यप्रदेश में कोरोना एक बार फिर डराने लगा है। राजधानी भोपाल, इंदौर व जबलपुर में पिछले 24 घंटे में नए मरीज मिलने के बाद प्रदेश में पिछले 24 घंटे में मिले नए मरीजों की संख्या 12 हो गई है। हालात पर काबू पाने और कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार भी अब एक्शन मोड में आ गई है। इसके चलते प्रदेश सरकार ने नो मास्क, नो मूवमेंट अभियान चलाने का निर्णय लिया है। । मास्क के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए प्रदेश पुलिस यह अभियान चलाएगी। तीन दिन चलने वाले इस अभियान में पुलिसकर्मी लोगों से मास्क लगाने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए विनम्रता के साथ निवेदन करेगी।

गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को भोपाल में आयोजित पत्रकार वार्ता में उक्त जानकारी दी। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन और तीसरी लहर की आशंका के बढ़ते खतरे के मद्देनजर लोगों को जागरूक करने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल के सरोजनी नायडू कालेज से नो मास्क नो मूवमेंट की शुरुआत की। इस दौरान गृह मंत्री ने कहा कि लोगों को कोरोना से बचाव के लिए खुद भी जागरूक होना चाहिए और सरकार भी लगातार समीक्षा और प्रयास कर रही है जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो सके।
इंदौर एयरपोर्ट से कोरोना संक्रमितों के गायब होने की खबर निराधार
मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 नए केस आए हैं, वहीं 8 लोग स्वस्थ हुए है। वर्तमान में मध्य प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 128 और रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है। इंदौर एयरपोर्ट पर उतरे संदिग्ध कोरोना संक्रमितों के गायब होने की खबर पूरी तरह निराधार और भ्रामक है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने विदेश से आने वाले यात्रियों की जो सूची भेजी है उसमें 70 लोगों से संपर्क कर लिया गया है। शेष अन्य लोगों से संपर्क किया जा रहा जोकि आसपास के जिलों से है।