प्रदेश के सिवनी जिला मुख्यालय में आज दिल दहलाने बाली घटना ने बीते दिनों दिल्ली में हुई चाकूबाजी की याद ताजा कर दी । इसके चलते यहां अफरातफरी का माहौल बन गया था । क्षेत्र के आक्रोशित लोगों ने पहले तो युवक की जमकर कुटाई की फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक द्वारा युवती के गले व हाथ में चाकू मारे गए थे। युवती को खून से लथपथ अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ….
पुलिस के अनुसार रोज की तरह युवती नौकरी के लिए गांव छिंदबर्री से आकर एलआईवी चौक हनुमान मंदिर के सामने दादू मोहल्ला से गुजर रही थी। तभी अचानक मुख्य मार्ग में एक सिरफिरे युवक सुशील यादव ने उसे रोका और चाकू बरसाना शुरू कर दिया। युवक ने युवती के गले व हाथ में चाकू मारा। घटना देख आसपास के कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए युवक को पकड़ा और जमकर कूटा।
कोतवाली थाना प्रभारी महादेव नागोतिया ने बताया कि युवक सुशील यादव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ जारी है। वहीं युवती का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। युवक ने युवती पर चाकू से क्यों प्रहार किया ? इस बात की पतासजी में पुलिस जुटी हुई है। प्रथम द्रष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है , पुलिस इस संबंध में भी आरोपी से पूछ रही है ..