बैतूल छिंदवाड़ा हाईवे पर हुआ सडक हादसा

छिन्दवाड़ा// अब से कुछ देर पहले बैतूल छिंदवाड़ा हाईवे पर हुआ सडक हादसा हुआ , जिसमे पिकअप और कार के बीच  भिडंत हुई और पिकअप वाहन बीच सड़क पर पलट गया ! जिसमे पिकअप  वाहन का डाइवर गंभीर रूप से चोटे आई है !

जिसे तत्लाक जिला चिकित्सालय समुचित इलाज के लिए लेजाया गया ! वहीं दूसरी ओर इस भिडंत में  कार चालक सुरक्षित है ! कार का नंबर mp28 c 5835 बताया जा रहा है ! 

इस घटना की जानकारी लगते ही सावरी चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुचकर घायलो को अस्पताल भेजा गया ,हेड कांस्टेबल संदीप बेले सहित सांवरी पुलिस स्टाप मौजूद रहा …..