एक ओर भ्रष्टाचारी राजा है तो दूसरी तरफ जनसेवक..

छिन्दवाड़ा जिले के अमरवाड़ा उप चुनाव में राजनैतिक पारा चढता हुआ नजर आने लगा है , इसी के चलते कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने आए कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने धनौरा बाजार में आयोजित जनसभा में कहा कि एक भ्रष्टाचारी राजा है जिसने नगर परिषद में जमकर घपले व गबन, घोटाले एवं भ्रष्टाचार किया , ये कैसे राजा है जिन्हें अपनी प्रजा से अधिक स्वयं के वैभव एवं सम्पत्ति के विकास की चिंता है। जनता के हिस्से की लाखों रुपयों की राशि को अपने निजी खातों में लगा दी। जब लोकायुक्त की जांच के बाद जब रिपोर्ट दर्ज होने और जेल जाने की नौबत आई तो पाला बदल लिया। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के प्रत्याशी आंचलकुण्ड दरबार के छोटे महाराज श्री धीरन शाह सुखरामदास (दादा जी) है जिनकी चार पीढ़ियां निस्वार्थ जनसेवा में जुटी है। जनसेवक को चुनकर राजशाही व तानाशाही लोगों को हमेशा के लिये घर में बिठाना है। उक्त उदगार आज प्रदेश  किये।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री पटवारी ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि अमरवाड़ा विकास पूर्व सीएम श्री कमलनाथ व कांग्रेस ने किया है। इस क्षेत्र में सड़कों का जाल, नेशनल हाईवे, स्कूल, कॉलेज और स्वास्थ्य सुविधायें सबकुछ श्री कमलनाथ व कांग्रेस की देन है। पाला बदलकर जो आज विकास की बात कर रहे हैं उनसे पूछियेगा कि उन्होंने कभी जनता की समस्याओं को लेकर आवाज उठाई, अधिकारी से मिले जवाब नहीं आयेगा, क्योंकि उन्होंने कभी कोई सवाल नहीं उठाया। पूर्व सीएम श्री कमलनाथ जी ने जितना किया है उतना तो भाजपा सोच भी नहीं सकती करने की बात तो दूर। अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के लोकप्रिय प्रत्याशी श्री धीरन शाह सुखरामदास (दादाजी) व प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने आज अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के दस ग्रामों की जनता से सम्पर्क साधा। जगहजगह आयोजित जनसभाओं में जनसम्पर्क के दौरान कांग्रेस के पक्ष में महौल नजर आया।

नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष श्री पटवारी ने भाजपा सरकार की जनविरोधी, युवा विरोधी व किसान विरोधी नीतियों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश को खोखला बना रही है ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार राजा ने अपने क्षेत्र को बनाया है। जो पूरे समय अपने राजशाही जीवन से कभी बाहर ही नहीं निकलते, जनता की समस्याओं को नहीं सुनते और न ही उनके निराकरण के लिये कोई ठोस कदम उठाते हैं, लेकिन वे दोषारोपण अवश्य अन्य लोगों पर करते हैं।आप लोग स्थानीय है इसलिए मुझे बेहतर तो आप लोग जानते हैं। उन्होंने अपने उदबोधन में आगे कहा कि राजा और राजमहल की आवश्यकता अब नहीं है, क्योंकि हमें जनसेवक चाहिये जो वर्षों से इस क्षेत्र की जनता के दुख दुर्द को दूर कर रहे हैं। उन्होंने उपस्थित अपार जनसमूह से आग्रह किया कि कांग्रेस प्रत्याशी श्री धीरन शाह सुखरामदास (दादा जी) को भारी मतों से विजयी बनायें।