छिंदवाड़ा-पांढुर्णा जिले के सांसद बंटी विवेक साहू निर्वाचित होने के बाद से ही जिले के लोंगों के साथ सीधा संबाद कर आम जन की समस्याओं से रूबरू हो रहे है , इसी तारतम्य में वे आज जाम सांवली पदयात्रा पर निकले , आगले दो दिनों में 61 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेंगे ..
छिंदवाड़ा पांढुर्णा जिले के समस्त नागरिकों की खुशहाली और सुख शांति समृद्धि के लिए सांसद बंटी विवेक साहू आज जामसांवली तक पदयात्रा पर रवाना हुए। सांसद बंटी विवेक साहू आज शाम 4 बजे पूजा ज्वैलर्स के सामने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर पदयात्रा पर निकले हैं। उनके साथ मुख्य रूप से छिंदवाड़ा मेयर विक्रम आहके भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव अजय सक्सेना सहित तमाम बड़े भाजपा नेता भी मौजूद है। सांसद ने कहा कि जिले की सुख समृद्धि की कामना को लेकर वह पदयात्रा पर निकले हैं। सांसद ने आज अपनी मां का आशीर्वाद लेकर यह पदयात्रा अपने घर के सामने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के साथ शुरू की।
आमजन की समस्या सुनेंगे , करेंगे सीधा संवाद
सांसद विवेक बंटी साहू ने बताया कि वह इस पदयात्रा के माध्यम से रास्ते में जो भी गांव आएंगे उस गांव के ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्या सुनेंगे तथा उन्हें समझाने का प्रयास करेंगे। सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा कि मुझसे पहले जो सांसद थे, वह हवा में उड़ रहे थे मैं गांव की समस्याओं को हल करने के लिए पदयात्रा पर जा रहा हूं।
सुख समृद्धि की कामना करते हुए मांगेंगे आशीर्वाद
सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा कि वे जाम सांवली हनुमान मंदिर में भगवान बजरंगबली को गदा अर्पित कर सुख समृद्धि की कामना करेंगे। उन्होंने कहा कि पांढुर्ना और छिंदवाड़ा के सभी जिले वासियों की सुख समृद्धि की कामना को लेकर यह पदयात्रा निकाल रहे हैं।