मैडम, सर हमारे साथ ऐसी हरकत करते हैं ..

छिंदवाड़ा जिले में जो कभी नही हुआ वो दिन आज जिले की जनता को देखना पड रहा है , मानसिक रूप से कामुक बहसी दरिंदों की उन नीच हरकतों से जिले की जनता शर्मशार हो रही है , आज एक ऐसा मामला सामने आया जिसने गुरु-शिष्य परम्परा को तार-तार कर दिया , मानों ऐसा प्रतीत होता है कि जिला प्रशासन और पुलिस का भय समाप्त सा हो गया है ! जिले भर में अपराध चरम पर हो रहे है ! इससे पूरे शासकीय तंत्र के निकम्मेपन की तश्बीर सामने आ गई है, क्या अब भी जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अपने वातानुकूलित कक्षों में चैन की नींद लेते रहेंगे या मीटिंगों के बहाने अपने श्याह चेहरे छुपाने का बहाना तलाशेगे  .. राकेश प्रजापति 

छिंदवाड़ा के शिकारपुर प्राथमिक शाला में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब स्कूल के शिक्षक पर अश्लील फिल्म दिखाने के आरोप लगे। घटना के बाद यहां पर जमकर हंगामा बरपा । संकुल प्राचार्य और बीईओ ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और संबंधित शिक्षक पर तत्काल कार्रवाई करते हुए शाला से हटा दिया गया।

ज्ञात हो कि पूरे मामले का खुलासा उस समय हुआ जब यहां पर मैडम गुड टच और बैड टच की जानकारी बच्चों को दे रही थी। तभी एक बच्ची ने कहा कि सर हमारे साथ ऐसी हरकत करते हैं, इसके बाद शिक्षिका हतप्रभ रह गई तथा उसने अन्य स्टॉफ को इसकी जानकारी दी और तो और छात्राओं ने बताया शिक्षक अर्जुन डिगरसे ब्लू फिल्म भी दिखाता था। शिकायत पर बीईओ, बीआरसी और संकुल प्राचार्य ने इस मामले की जांच की है, जिसमें शिक्षक पर कार्रवाई करने शिक्षा अधिकारी को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है।

गौरतलब है कि शासकीय प्राथमिक शाला में अर्जुन डिगरसे प्राथमिक शिक्षक के पद पर पदस्थ है। उनकी पदस्थापना को इस स्कूल में महज सात महीने ही हुए है। पढ़ाई के दौरान वह छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करता था। साथ ही छात्राओं को अश्लील वीडियो भी दिखाता था। हालांकि, छात्राओं में समझ नहीं होने के कारण वह कुछ कह नहीं पाती थी। स्कूल की एक जिम्मेदार शिक्षिका छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बारे में समझा रही थी। तब जाकर यह मामला उजागर हुआ।

छात्राओं ने घर जाकर अपने-अपने माता-पिता को शिक्षक द्वारा की जा रही करतूत के बारे में बताया। इसके बाद माता-पिता सहित ग्रामीण स्कूल पहुंचे। जहां शिक्षक की शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई। ग्रामीणों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि कार्रवाई नहीं की गई तो बच्चियों को स्कूल नहीं भेजेंगे। शिकायत के बाद बीईओ, बीआरसी और संकुल प्राचार्य स्कूल पहुंचे। टीम ने ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा जताया। पूछताछ में छात्राओं ने शिक्षक की करतूत का खुलासा किया। इस मामले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश फैला हुआ है। जांच करने आई टीम शिक्षक को अपने साथ ले गई। जांच के बाद प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दिया है। शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी।