मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष किया ..
आज सुबह से ही पूरे देश में राम मंदिर के प्रतिष्ठत कार्यक्रम की धूम रही ! लाखो करोड़ों लोगों ने टेलीविजन के माध्यम से भगवन श्री राम प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखा ! अंततः अयोध्या में रामललला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है….
इसके बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ हुआ था, तब मैंने वीडियो संदेश के माध्यम से इसका स्वागत किया था और देशवासियों को इस बहुप्रतिक्षित कार्यक्रम की बधाई दी थी।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हो रहा है। चूंकि वर्तमान में केन्द्र व राज्य में भाजपा की सरकार है, इसलिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पालन का दायित्व भाजपा सरकार पर है।