पत्नी और उसके प्रेमी से प्रताड़ित युवक ने मौत को गले लगाया ..

आधुनिकता की चकाचौंध में समाज में बड़ी तेजी के साथ बदलाव देखने को मिल रहे है ! भारतीय जनमानस पश्चिमीय संस्कृति को जिस तरह से सतही तौर पर अपनाने लगी है उसके दुष्परिणाम भारतीय जनमानस को आत्मसात करने के लिए काफी समय लगेगा ! भारतीय जनमानस में रिश्तों की पवित्रता ही उसे दूसरी दुनिया के लोगों से अलग पहचान दिलाती है ! भारतीय संस्क्रति पर बड़ा हमला मौजूदा वक्त में टीवी चैनलों और मोबाईल में अबैध संबंधों और सेक्स के खुलेपन से भी पड़ा है ! इसमें खासकर भारतीय महिलाएं सामाजिक दायरे की लक्ष्मन रेखा को पर करने से भी समाज में महिला अत्याचार तो सामने आ रहे है परन्तु महिला प्रताड़ित पुरुषों के मामले भी गाहे-बगाहे सामने आ रहे है ! ऐसा ही कुछ …. राकेश प्रजापति 

छिंदवाड़ा में रावनवाड़ा क्षेत्र अंतर्गत हरनभटा में बीते दिनों एक युवक ने अपनी पत्नी से प्रताड़ित होकर सुसाइड कर लिया। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए कथित पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ प्रताड़ना का मामला बनाते हुए उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

टीआई ईश्वरी पटले के मुताबिक 32 वर्षीय दशरथ चंद्रवंशी ने पिछले दिनों अपनी पत्नी से परेशान होकर सुसाइड कर लिया था। सुसाइड नोट में उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को मौत के जिम्मेदार ठहराया था, जिसके बाद पुलिस ने हरण भाटा निवासी महिला को प्रेमी नेम लाल चंद्रवंशी, और मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मृतक के सुसाइड नोट में हुआ खुलासा :- मृतक ने तीन पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उसने सीधे तौर पर अपनी पत्नी पर आरोप लगाया था कि वह अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे प्रताड़ित कर रही है। यहां तक की महिला तीन महीने अपने मायके में रहती थी और एक सप्ताह ससुराल में रहती थी उसके बेटे भी है मृतक ने अपने बेटे को जमीन का हिस्सा देने की बात कह कर सुसाइड कर लिया था।