हाल ही में सत्ता परिवर्तन का आसार अब छिंदवाडा जिले के प्रशासनिक तंत्र में परिलक्षित होने लगा है ! कलेक्ट्रेट में रोजान ही मीटिंगों का दौर चलता रहता था , जिससे लगभग सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मीटिंगों में आकर प्रशासनिक तंत्र और उसके
मुखिया कलेक्टर के सामने फर्जी आंकड़ों को बड़ी बेशर्मी के साथ पेशकर प्रशासनिक तंत्र को गुमराह कर जमीनी हकीकत से रूबरू होने नही देते थे , परन्तु अब लगता है की जिस तरह से जिला कलेक्टर अपने वातानुकूलित कक्ष से निकलकर जमीनी हकीकत से वाकिफ हो रहे है उससे जिले की सही तश्वीर प्रशासनिक तंत्र के सामने आ सकेगी और जनता को न्याय मिलेगा ..
इसी तारतम्य में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने गत दिवस छिंदवाड़ा विकासखंड के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला जमुनिया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ विद्यार्थियों की तरह कक्षा में बैठकर स्मार्ट क्लास संचालन की व्यवस्था भी देखी। साथ ही शाला के प्रधानाध्यापक सी.बी.उईके से अन्य जानकारियां भी प्राप्त कीं। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत पार्थ जैसवाल, उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह, अनुविभागीय कृषि अधिकारी नीलकन्ठ पटवारी, वरिष्ठ कृषि अधिकारी धीरेन्द्र ठाकुर सहित अन्य अधिकारी भी साथ में थे।