करवा चौथ पर पति अपनी पत्नियों को खास तोहफे देने से पहले एक बार यह भी जान लें कि किन चीजों से उन्हें दूर रहना है ।

करवाचौथ सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद ही खास और बड़ा त्योदार होता है। इस दिन पति की लंबी उम्र के लिए पत्नियां निर्जला व्रत रखती हैं, तो वहीं उन्हें भी उपहार दिया जाता है। जिन लोगों की नई शादी हुई है या कुछ साल ही हुए हैं, वह अपनी वाइफ के लिए जरूर खास गिफ्ट ढूंढ रहे होंगे। हालांकि कई बार आप एकदम अलग तोहफा देने के चक्कर में इस दिन कुछ ऐसा उपहार दे बैठते हैं, जो आपके खुशहाल परिवार में दिक्कत पैदा कर सकता है। करवाचौथ के दिन इस बात का खास ध्यान रखना होता है कि कहीं आप कुछ ऐसा गिफ्ट अपनी पत्नी को न दे दें जो अशुभ माना जाता हो। तो अगर आप भी अपनी वाइफ के लिए कुछ स्पेशल प्लान कर रहे हैं, तो यह जान लें कि किस तरह के तोहफों को आपको उन्हें नहीं देना चाहिए। (फोटोज साभार – इंडिया टाइम्स)

इस बात से हर कोई वाकिफ है कि किसी भी त्योहार में लाल, पीले, गुलाबी और नारंगी रंग के जैसे कपड़ों को पहनना शुभ माना जाता है और काले रंग को अशुभ मानते हैं। इसी वजह से हिंदू धर्म में किसी भी पूजा और शुभ काम के लिए ब्लैक कलर के आउटफिट्स को कैरी करना अच्छा नहीं माना जाता। यही कारण है कि करवाचौथ के दिन अगर आप अपनी पत्नी को साड़ी या कोई अच्छी ड्रेस गिफ्ट करने जा रहे हैं, तो इस बात का ध्यान अवश्य दें कि वह काले रंग का न हो। ऐसा नहीं है कि आम दिनों में ब्लैक अटायर को पहनने में कोई दिक्कत है, लेकिन करवाचौथ के दिन सुहागन महिलाओं का काले रंग के कपड़ों को पहनना अशुभ माना जाता है।
सफेद रंग के गिफ्ट से भी रहें दूर

आप अपनी पत्नी के लिए जिस भी गिफ्ट की तलाश कर रहे हों या उन्हें देने वाले हो लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि उसे पूरा सफेद रंग का न हो। अगर आप उन्हें कोई अटायर गिफ्ट करने वाले हैं तो भी ऐसा कुछ भी न खरीदें जो वाइट कलर का हो। वैसे तो सफेद रंग को आमतौर पर फेस्टिव पर भी खूब पहना जाता है, मगर करवाचौथ का व्रत पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है। इसलिए एकदम वाइट कलर के कपड़ों को पहनना शुभ नहीं माना जाता है। यह तो आप जानते ही हैं कि किसी के अंतिम संस्कार में इसी रंग के कपड़ों को पहना जाता है, इसीलिए करवाचौथ के मौके पर इस रंग का कोई भी उपहार अपनी वाइफ के लिए न लें।
सिलाई बुनाई की चीजों को न खरीदें

कई महिलाओं को सिलाई और बुनाई का बहुत ज्यादा शौक होता है, ऐसे में अगर आप अपनी पत्नी को शॉपिंग पर ले जाएं और वह कढ़ाई और सिलाई की चीजों को आपसे लेना चाहें तो ऐसा बिल्कुल न करें। करवाचौथ के व्रत को बहुत ही सावधानी और नियम के साथ रखा जाता है। ऐसे में इस दिन क्या करना आपके दांपत्य जीवन के लिए सही नहीं हो सकता है, इस पर भी आपको ध्यान जरूर देना चाहिए। अपनी पत्नी को जो भी गिफ्ट दें, उसमें यह याद रखें कि कोई धारदार चीज और बुनाई का सामान शामिल न हो।
हेवी डिनर न करें ऑडर

करवाचौथ के व्रत में दिनभर महिलाएं बिना जल पीएं रहती हैं, ऐसे में फास्ट को खोलने के तुरंत बाद उन्हें हेवी भोजन कराना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। अगर आप अपनी पत्नी के लिए स्पेशल डिनर की प्लानिंग करने की सोच रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि तेल से भरा लजीज खाना उनकी तबीयत बिगाड़ सकता है। इसलिए उनके लिए सरप्राइज करने के दौरान हल्के फूड का अरेंजमेंट करें, जिसे वह आसानी से खा लें औऱ उन्हें पसंद भी आए।