मध्य प्रदेश ईकोपर्यटन विकास बोर्ड की मुख्य कार्यपालन अधिकारी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी भोपाल श्रीमती समिता राजोरा के मार्गदर्शन में पश्चिम वन मंडल छिंदवाड़ा (सामान्य) में अनुभूति सत्र 2024-25 के लिये 08 वन परिक्षेत्रों से प्रति परिक्षेत्र 03 अनुभूति प्रेरक चयनित कर प्रशिक्षण संपन्न कराया गया।
बोर्ड द्वारा प्रदत्त अनुभूति दिग्दर्शिका का तामिया उपवनमंडाधिकारी श्री बघेल, जैव विविधता दूत अशासकीय मास्टर ट्रेनर मोहन साहू एवं रिटायर्ड एसीएफ जे पी शिवहरे द्वारा प्रेजेंटेशन, प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया गया और आगामी सत्र के लिये बोर्ड द्वारा निर्धारित दिशानिर्देश समझाए गए।
अनुभूति प्रेरक प्रशिक्षण के दौरान उप-वनमंडलाधिकारी श्री हरीश चंद्र बघेल, परासिया वन परिक्षेत्र अधिकारी , तामिया वन परिक्षेत्र अधिकारी जुन्नारदेव , दमुआ,देलाखारी,झिरपा , सांगाखेड़ा एवं अन्य सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी उपस्थित रहे।
अनुभूति शिविर के दौरान प्रकृति व्याख्या एवं अन्य गतिविधियों को व्यवस्थित रूप में संचालित करने के सुझाव के साथ अनुभूति ऐप पर शिविर की जानकारी को सही प्रकार से, जानकारी भरते समय विशेष सावधानी रखने पर विशेष ज़ोर दिया गया। इसी के साथ अनुभूति किट में प्रदत्त खेल सामग्री, बिना सिले हुए कपड़े से थैला बनाना बताया गया। प्रेजेंटेशन के पश्चात प्रकृति व्याख्यान पथ का अवलोकन भी किया ।