महिलाओं ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव ..

प्रदेश के मुरैना जिला मुख्यालय में लाड़ली बहना आवास योजना के फार्म नहीं भरे जाने से नाराज सैड़कों महिलाओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया। गुस्से से तमतमाई महिलाओं ने कहा कि अगर हमारे लाड़ली बहना आवास के फॉर्म नहीं भरे गए तो हम विधानसभा चुनावों में वोट नहीं देंगे और चुनाव का बहिष्कार करेंगे ….

ज्ञात हो कि लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत ये महिलाएं आवास योजना का फार्म भरने के लिए पिछले कई दिनों से सम्बन्धित विभागों के चक्कर लगा रही है, लेकिन उन्हें लगातार कोई न कोई बहाना बनाकर टाला जा रहा था। जिसके कारण महिलाओं ने आज इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया और इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की..

आक्रोशित महिलाओं का कहना है कि हम अपने छोटे-छोटे मासूम बच्चों को लेकर कई दिनों से कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन किसी ने हमारी नहीं सुनी। इधर मौके पर पहुंचे मुरैना तहसीलदार ने महिलाओं को समझाइश देते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। अब किसी के भी फॉर्म जमा नहीं होंगे 4 दिसंबर के बाद आदेश आने पर फॉर्म जमा किए जाएंगे। महिलाओं में बड़ा आक्रोश है है और वे किसी की बाते समझने को तैयार नही है ..