संस्कारधानी जबलपुर के पनागर थानान्तर्गत शिवाजी वार्ड निवासी महिला ने ब्लेड से गला रेतकर आत्महत्या कर ली। शादी के 20 साल से अधिक का समय गुजर जाने के बावजूद भी महिला मां नहीं बन पा रही थी। इसके कारण उसकी महिला का मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी..
पुलिस के अनुसार शिवाजी वार्ड निवासी 52 वर्षीय बबलू उर्फ मंगल तिवारी तथा पत्नी 46 वर्षीय पार्वती तिवारी का विवाह हुए 20 साल से अधिक का समय हो गया था तथा उनकी कोई संतान नहीं है। पिछले दस वर्षाें से उनकी पत्नी पार्वती का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, जिसका मनोचिकित्सकों व अन्य डॉक्टरों से उपचार चल रहा था। पति मंगलवाल की शाम को घूमने चला गया था और रात्रि करीब साढ़े दस बजे वापस लौट था। लौटने पर उसने देखा कि घर में ताला लगा हुआ था, जिस पर उसने पड़ोस में रहने वाली बुआ के घर जाकर पूछताछ की।
बहू ने बताया कि उसकी पत्नी आई थी, लेकिन चली गई। उसके बाद उसने छत व आसपास तलाश किया, लेकिन उसकी पत्नी पार्वती का पता नहीं चला। इसके बाद बुआ के घर के छत की सीढ़ियों पर पार्वती की चप्पलें नजर आईं। उसने जाकर देखा तो छत पर पार्वती मृत हालत में पड़ी थी और समीप ही ब्लेड पड़ी थी। इसके पूर्व भी महिला ने हाथ की कलाई काटकर आत्महत्या का प्रयास किया था। पुलिस ने मर्ग कायम पर लाश को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा प्रकरण को विवेचना में लिया है।