पत्नी प्रताड़ित पति ने फांसी लगाई ..

अक्सर सुनने में आता है की पति अपनी पत्नी को तरह-तरह से परेशान कर प्रताड़ित करता है , परन्तु मौजूदा वक्त में आदमी ही पत्नियों के लक्षणों से हैरान-परेशान रहता है ! परन्तु मर्द होने का दर्द वह किसी से बयाँ भी नहीं कर पाता  और अंततः मौत को गले लगाना ही अंतिम विकल्प के रूप में चुनता है ! ऐसे ही एक पत्नी प्रताड़ित पति की कथा बड़ी व्यथा भरी है ! पत्नी से परेशान युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी फिलहाल तो यह पत्नी की बेवफाई और साथ न होने का गम, मौत का कारण प्रतीत होता है ….? राकेश प्रजापति

छिंदवाड़ा जिले के परासिया के रावनवाड़ा शिवपुरी थानान्तार्गत हरनभटा में पत्नी से प्रताड़ित होकर युवक ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। मृतक की जेब से एक तीन पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में मृतक ने अपनी मौत के लिए पत्नी और  उसके दोस्त को जिम्मेदार ठहराया है।

जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय दशरथ चंद्रवंशी हरनभटा में निवास करता था। उसका पत्नी से लंबे समय से विवाद चल रहा था। पत्नी एक हफ्ता ससुराल और तीन महीने मायके में रहती थी। अभी भी बीते दो महीने से वह मायके में ही रह रही थी। दशरथ पत्नी पर शक करता था। इसके चलते इनके बीच विवाद होता था।

बीते दिन दशरथ ने अपने रिश्तेदार बबलू चंद्रवंशी के खेत में पौधे लगाने, बगीचा साफ करने का काम किया। इसके बाद वह एक दोस्त के पास गया। उस दोस्त से मिलकर पत्नी की शिकायत कर वह फूट-फूट कर रोया। इसके बाद घर आ गया। सुबह तीन बजे वह अपने कमरे से निकलकर जाने लगा। उसके पिता जो सामने छप्पर में सोए थे ने पूछा कि कितना बज गया है। उसने बताया कि तीन बज रहे हैं। इसके बाद वह घर के पीछे बने गाय के कोठे में गया। वहां जाकर उसने रेशम की रस्सी से फंदा बनाया और वहां रखी सीढ़ी के माध्यम से फांसी लगा ली। सुबह जब पिता गाय-बैल खोलने गए तो दशरथ को फांसी पर लटका देखा। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल तो यह पत्नी की बेवफाई और साथ न होने का गम मौत का कारण प्रतीत होता है ?