संयुक्त संचालक कृषि जबलपुर के.एस. नेताम द्वारा जिला छिंदवाडा में कार्यालय उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास छिंदवाडा में विभागीय योजनाओं की समीक्षा एवं आगामी खरीफ सीजन हेतु कार्ययोजना के संबंध में जिले के समस्त कृषि
अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देषित किया गया कि अभी से ही किसानों की मांग को ध्यान मे रखते हुए नवाचार के रूप में उन्नत तकनीक, नवीनतम किस्में, संतुलित उर्वरक, प्राकृतिक खेती आदि को व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये..

प्राकृतिक खेती करने वाले प्रगतिषील कृषक बलवीर चंद्रवंषी पिता केवलप्रसाद चंद्रवंषी ग्राम कुंडाली खुर्द विकासखंड परासिया के खेत मे पहुंच कर प्राकृतिक खेती का भ्रमण किया गया एवं कृषक द्वारा प्राकृतिक खेती मे किये गये नवाचार की सराहना की गई।
उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा कृषक श्री बलवीर चंद्रवंषी द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की गई एवं कहा गया कि जिले के अन्य प्रगतिषील कृषकों को भी इस मॉडल का भ्रमण कराते हुए प्राकृतिक खेती को बढावा दिया जायेगा, जिससे कि सभी आम नागरिकों को रसायन मुक्त अनाज प्राप्त हो सकेगा।
कार्यक्रम में सहायक संचालक कृषि धीरज ठाकुर, सचिन जैन, नीलकंठ पटवारी, प्रमोद सिंह उटटी, दीपक चौरासिया, कृषि विस्तार अधिकारी पंकज पराडकर, कु. निकिता सिंह एवं प्रगतिषील कृषक उपस्थित रहे