पटवारी जब गरीब आदिवासी के साथ बैठकर झूठा भोजन करने लगे ..

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जी एक अलग अंदाज में नजर आए दरअसल बात अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव की जिसपर पटवारी जी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे जहां पर एक गरीब आदिवासी के साथ बैठकर झूठा भोजन करने लगे , उनकी यह सादगी क्षेत्र में जबरदस्त चर्चा है  ..

अमरवाड़ा विधानसभा उप चुनाव में दोनों ही राजनैतिक दलों भाजपा -कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है ! कांग्रेस की बात करे तो उनके लिए जीने मरने का सवाल है ! वैसे तो कमलनाथ ने आदिवासी आस्था के केंद्र आँचल कुण्ड के सेवादार को कांग्रेस का टिकट देकर भाजपा के पैरों तले जमीं खाली कर  दी है ! भाजपा को यह समझ नही आ रहा है की वे इसकी काट क्या निकले ? अमरवाड़ा उप चुनाव में भाजपा की कुटिल चाले कामयाव होती नजर नही आ रही है !

भाजपा पीछे दरवाजे से गोंगपा पर आदिवासी समुदाय में सेंध लगाने की कोशिश में है ,मगर कांग्रेस प्रत्याशी धीरेन शा पर सारे हथियार बोथरे साबित होता नजर आ रहा है ! मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस चुनाव को नाक का सवाल बना लिया है और वे पूरे प्राण-पण से जुट गए है ,उन्होंने यहाँ डेरा ड़ाल दिया है ! यहाँ वे हर वो दांव लगा रहे है जिससे इस चुनाव के परिणाम अपने अनुकूल आ सके !

हाल ही में लोकसभा का चुनाव पर फतह पाने के बाद से ही भाजपा के हौनले बुलंद है , पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ चुनाव मैदान में है ! प्रदेश भाजपा संगठन और सरकार चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए कोई कोर कसर बाकि नही छोड़ रहे है  !

सूत्रों के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी कुंवर कमलेश शाह का आत्मविश्वास डोलता सा नजर आ रहा है क्योंकि आदिवासीयों में उप चुनाव को लेकर नाराजगी सुनाई पड़ रही है वहीं दूसरी ओर दादा जी दरबार के प्रति लोगों कीआस्था भी बड़ा बिषय है !