छिंदवाड़ा जिले में राजनीतिक बयान बाजियों की दुकाने हमेशा ताज़ी और हरीभरी रहती है ! भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख राजनैतिक दलों के नेता ऐसा कोई मौका हाथ से जाने नही देते है जिससे सामने बाले नेता को नीचा या उसका हास-परिहास न उडाया जा सके ,कुछ इसी तारतम्य में अबकी बार कांग्रेस ने कमलनाथ के पूर्व करीबी और वर्तमान में भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक सक्सेना पर होर्डिंग में केंद्रीय मंत्री लिखे जाने को लेकर तंज कसा है….
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे जो कभी ने दीपक सक्सेना के ख़ास हुआ करते थे , उन्होंने दीपक सक्सेना पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा में जाने के बाद लगातार दीपक जी उनको अपमानित किया जा रहा है। हाल ही में जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह के छिंदवाड़ा दौरे को लेकर एक होर्डिंग में दीपक सक्सेना को पूर्व केंद्रीय मंत्री लिखा गया है। इसी को लेकर विश्वनाथ ओकटे ने दीपक सक्सेना पर तंज कसा है और आरोप लगाया है कि कांग्रेस में थे तो मान था ,सम्मान था और प्रतिष्ठा भी थी। कमलनाथ की विशेष कृपा व कांग्रेस की टिकट से दो बार मंत्री व चार बार के विधायक रहे दीपक सक्सेना के साथ भाजपा में जो कुछ घटित हो रहा है, वह उनकी मान व प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला है।
श्री ओक्टे ने लोकसभा चुनाव के दौरान छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व गृहमंत्री अमित शाह की रैली को लेकर भी कहा कि उस रैली में भी आपको तिरस्कृत करना और फिर एक निजी कार्यक्रम में मंच पर भी नहीं बुलाना और अब होर्डिंग में पूर्व केन्द्रीय मंत्री लिखकर जिस तरह मजाक बनाया जा रहा है, मैं उसकी घोर निंदा करता हूं। यह अपेक्षा करता हूं कि भाजपा में दीपक सक्सेना को पूर्व सम्मान व मान मिले, क्योंकि कांग्रेस में उनके साथ ऐसी घटनाएं कभी घटित नहीं हुई।
ऐसे में सवाल उठता है की क्या वाकई में विश्वनाथ भाऊ को दीपक सक्सेना के साथ भाजपा में हो रहे व्वयहार से चिंता है या ये तंज परन्तु इतना तो तय है की रोहना दरबार का रास्ता गुरैया से होकर ही गुजरता है …