बाबा बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल डीजे वाहन अचानक पलट गया, जिससे पांच लोग घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब डीजे वाहन जैसे ही निवाड़ी पहुंचा, असंतुलि होने के कारण वह पलट गया। हादसे में घायल हुए लोग तत्काल अस्पताल भेजे गए।इस घटना के बावजूद भी यात्रा जारी है ….
इस हादसे में घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से निवाड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में भर्ती घायलों की स्थिति के बारे में बागेश्वर धाम की टीम ने बताया कि किसी को गहरी चोट नहीं आई है, बल्कि सभी को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी टीम को अस्पताल भेजा और घायलों की जानकारी ली । उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि घायलों को तुरंत उपचार दिया जा रहा है और उनकी हालत ठीक है।
यह हादसा तब हुआ जब बागेश्वर धाम से ओरछा तक जा रही पदयात्रा के दौरान यह डीजे वाहन घातक मोड़ पर पलट गया। यात्रा में सवार लोग धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान डीजे पर भक्ति गीत सुन रहे थे, लेकिन अचानक यह हादसा हुआ। संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यह यात्रा सनातन धर्म को समर्पित है, जिसका उद्देश्य समाज में जातिवाद और छुआछूत को समाप्त करना है। इस यात्रा में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं और संत शास्त्री का हौसला बढ़ाते हैं। मिडिया रिपोर्ट