जिले भर में कुकुरमुत्ते की तरह पैथोलॉजी लैब ओर उनकी रिपोर्ट के अलग अलग परिणामों की खबरें गाहेबगाहे आ रही है । जिले भर में संचालित अनेकों पैथोलॉजी लैब स्वास्थ्य विभागों के निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं चल रहे है । मात्र लैब टैक्नीशियनों के भरोसे ये दुकानदारिया धड़ल्ले से बिना किसी रोकटोक के चल रही है ….
स्वास्थ्य विभाग का अमला भी कुंभकर्णीय में सोया पड़ा है । परन्तु आज अपनी तंद्रा से जागकर डॉ एन के शास्त्री मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा गठित जिला स्तरीय जांच दल द्वारा आज शासन के निर्देशानुसार एडवांस पैथोलॉजी लैब सत्कार तिराहा परासिया रोड छिंदवाड़ा का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया कि उक्त पैथोलॉजी लैब का संचालन बिना पैथोलॉजिस्ट के लैब टेक्निशियन के द्वारा करना पाया गया,लैब में साफ सफाई का अभाव पाया गया एवं बायोमेडिकल बेस्ट का उचित प्रबंध नहीं पाया गया,लैंब के अन्दर ही एक्सपाईरी रेएजेंट फिज में रखे पाये गये जिसकी नियमानुसार जांच दल द्वारा जप्ती बनाई गई एवं उक्त पैथोलॉजी लैब को तत्काल बंद कराया गया।
इसी तरह जिला चिकित्सालय गेट न. 02 के सामने स्थित जिंदल डायग्नोस्टिक पैथोलॉजी लैब का भी निरीक्षण किया गया जिसमे बायोमेडिकल बेस्ट का उचित प्रबंधन नहीं पाये जाने एवं पैथोलॉजिस्ट की अनुपस्थिति में लैब टैक्नीशियन के द्वारा लैब का संचालन करने तथा लैब के अन्दर ही एक्सपाईरी रेएजेंट फ्रिज में रखे पाये गये जिसकी नियमानुसार जांच दल द्वारा जप्ती बनाई गई तथा उक्त पैथोलॉजी लैब को तत्काल बंद कराया गया।