मध्यप्रदेश में खंडवा जिले के पंधाना थाने के लॉकअप में देर रात एक आदिवासी युवक ने फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। युवक पर बीते दिनों क्षेत्र में हुई चोरी करने का अंदेशा था, जिसके चलते पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए पकड़ा था..
इसी बीच देर रात थाने के लॉकअप में यह युवक चादर का फंदा बनाकर, लॉकअप के रोशनदान में लगे सरिए से उसे बांध कर, बाल्टी के सहारे ऊपर चढ़कर उस पर झूल गया। मृतक युवक धर्मेंद्र पिता गुमान सिंह उम्र 32 वर्ष आदिवासी समाज से होने के चलते मामला हाई प्रोफाइल बन गया और तुरन्त जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने जुट गए।
ज्ञात हो कि पिछले हफ्ते दीवाल गांव के तीन घरों में करीब 20 लाख की चोरी हुई थी, जिस मामले पुलिस मृतक से पूछताछ कर रही थी। वहीं, मृतक युवक चोरी के समय रात में गांव में ही घूमते देखा गया था।
मामले की गम्भीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने लापरवाही बरतने के आरोप में पंधाना थाना इंचार्ज विकास खींची सहित एक सब इंस्पेक्टर हिमाल डामोर और दो कांस्टेबलों नारायण और अनिल को सस्पेंड किया है। वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से पंधाना सहित आसपास के क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।