शादी की मनोकामना लेकर बागेश्वर धाम की यात्रा..

बाबा बीते कुछ दिनों से लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए है ! परन्तु मामला इस बार मन का है ..! खुद को एमबीबीएस की छात्रा और बागेश्वरधाम की परम भक्त बताने वाली शिवरंजनी तिवारी कल रात छतरपुर जिले के गढ़ीमलहरा पहुंची, तेज धूप और गर्मी में लगातार पैदल चलने के कारण शिवरंजनी काफी कमजोर हो गई हैं। स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से वह देर रात जिला अस्पताल पहुंची, जहां उन्होंने अपना चेकअप कराया। डॉक्टर के अनुसार तेज धूप में लू लगाने और पदयात्रा करने की वजह से शिवरंजनी काफी कमजोर हो गई, डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है, जिसके बाद वह अपने एक परिचित के यहां आराम करने चली गई….

ज्ञात हो कि शिवरंजनी तिवारी का नाम इन दिनों छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जोड़ा जा रहा है। ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि शिवरंजनी बाबा से शादी की मनोकामना को लेकर इन दिनों गंगोत्री से गंगाजल लेकर बागेश्वर धाम की यात्रा कर रही हैं, हालांकि शिवरंजनी ऐसी तमाम बातों से इन्कार कर चुकी हैं। फिर भी अफवाहों का बाजार गर्म है ..

शिवरंजनी की माने तो वह 16, 17 और 18 जून को बागेश्वर धाम में होने वाले दिव्य दरबार में शामिल होंगी। शिवरंजनी 16 जून को बागेश्वर धाम पहुंचने वाली हैं, जहां वह धीरेंद्र शास्त्री के साथ फेसबुक पर लाइव आकर मन की बात कहेंगी और भजन भी सुनाएंगी। वहीं, शिवरंजनी चाहती हैं कि दिव्य दरबार में धीरेंद्र शास्त्री उनका भी पर्चा निकालें और उनके मन की बात बताएं। अब देखना दिलचस्प होगा की बाबा शिवरंजनी के मन की बात बताते है या, मन ही मन में रम जाते है ….                                             साभार मिडिया रिपोर्ट