भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में होगा तिरंगा यात्रा का शुभारंभ

छिंदवाड़ा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के नेतृत्व में आज (बुधवार) दोपहर 1 बजे चंदन नगर स्थित माता मंदिर से भव्य तिरंगा यात्रा प्रारंभ होगी।

भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल दोपहर 12.30 बजे बैतूल से इमलीखेड़ा चौक छिंदवाड़ा पहुंचेंगे जहां भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव भाजपा के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ उनका स्वागत करेंगे तथा इमलीखेड़ा चौक से तिरंगा यात्रा के प्रारंभ स्थल माता मंदिर चंदन नगर लेकर आयेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा माता मंदिर चंदननगर से प्रारंभ होकर, राजा की बगिया, अमित ठेंगे द्वार, पाटोदी फोर्ट के सामने से होते हुए , कामठी ज्वेलर्स, चित्रकूट कॉम्पलेक्स, शॉपिंग जोन, चर्च के सामने, ईएलसी हॉस्टल, एकता पार्क, पोला ग्राउंड ,कोतवाली, लालानी मेडिकल, अनगढ़ हनुमान मंदिर, फव्वारा चौक, गर्ल्स कॉलेज, खण्डेलवाल मेडिकल स्टोर,जेल तिराहा, एसएमटी के सामने से होते हुए, अमित ठेंगे चौराहा मानसरोवर कॉम्प्लेक्स पहुंचेगी।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री यादव ने सभी कार्यकर्ता, मातृशक्ति, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष सहित जिले के निवासियों से इस राष्ट्र गौरव की भव्य तिरंगा यात्रा में शामिल होने कहा है।