बाघ के पगमार्क से फैली दहशत, वन विभाग ने बढ़ाई सतर्कता

छिंदवाड़ा//  शहर से लगे ग्राम मालहनवाड़ा में बाघ के पगमार्क मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और खेतों के किनारे पगमार्क की पुष्टि की। जांच के दौरान 15×13 सेमी का पगमार्क दर्ज किया गया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि क्षेत्र में वयस्क बाघ की आमद हुई थी।

📌 बॉक्स न्यूज़ ..

15×13 सेमी का बाघ का पगमार्क दर्ज..

मालहनवाड़ा सहित कई गांवों में मुनादी..

अकेले खेतों में न जाने की समझाइश..

गश्ती दल लगातार कर रहा निगरानी..

ग्रामीणों को दी गई चेतावनी :- वन विभाग ने ग्रामीणों को समझाइश दी कि वे अकेले खेतों की ओर न जाएं और बच्चों व पशुओं को भी बिना निगरानी न छोड़ें। सुरक्षा के मद्देनज़र अतरवाड़ा, कुड़िया, भानदेही सहित आसपास के गांवों में मुनादी कर लोगों को सतर्क किया गया।

गश्ती दल कर रहा निगरानी :- वन विभाग ने विशेष गश्ती दल गठित कर क्षेत्र की लगातार मॉनिटरिंग शुरू कर दी है। छिंदवाड़ा रेंजर नीरज बिसेन बताया कि “टीम लगातार सर्चिंग कर रही है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। शुरुआती जांच में संभावना है कि बाघ मालहनवाड़ा से आगे निकलकर पेंच नेशनल पार्क की ओर बढ़ गया है, फिर भी निगरानी जारी रहेगी।”

ग्रामीणों से अपील :- इस बीच उपवन संरक्षक अनादि बुधौलिया ने कहा कि “बाघ जैसे वन्यप्राणी हमारे जंगल की शान हैं। इनसे डरें जरूर, लेकिन अफवाहों में न आएं। सुरक्षा का ध्यान रखें और किसी भी गतिविधि की तुरंत सूचना विभाग को दें।”

अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध हलचल की तुरंत सूचना विभाग को दें और अफवाहों पर ध्यान न दें। सुरक्षा को देखते हुए गांव-गांव गश्ती और निगरानी अभियान फिलहाल जारी रहेगा।