नरसिंहपुर // जबलपुर – भोपाल एनएच 45 पर सुआतला थाने के देवरी के ओवर ब्रिज पर भीषण सड़क हादसा होने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक किशोरी की हालत गंभीर बताई जा रही है ।
घटना की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है पर आशंका है कि किसी वाहन से इस बाइक को टक्कर मारी जिससे बाइक सवार एक बच्चा सहित तीन लोगों की मौत हो गई… फिलहाल सुआतला पुलिस घटना की वजह जानने में जुटी है.. मृतक रायसेन जिले के देवरी थाने के ग्राम बूढ़ा गांव निवासी बताए जा रहे हैं जो राजमार्ग से तेंदूखेड़ा की ओर जा रहे थे ।
सुआतला थाना प्रभारी के अनुसार मृतकों की पहचान केशव धानक 30 वर्ष, मोहित 5 वर्ष, प्रभुलाल धानक 50 वर्ष के रूप में की गई । वहीं घायल बालिका का नाम संध्या है जो करीब 12 वर्ष की है। जिनके परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया है। मृतकों का पोस्टमार्टम नरसिंहपुर –करेली में किया जायेगा ।