कांग्रेस और भाजपा दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर ..

अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए नाक का सबाल बन गया है ! दोनों ही प्रमुख राजनैतिक दल पूरी ताकत झोंक रहे है।इसी के चलते जीतू पटवारी तीन दिन तक यहां प्रचार करेंगे। इसके बाद कमलनाथ ताकत दिखाएंगे।छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट कांग्रेस और भाजपा के लिए प्रतिष्ठा की बात बन गई है !  यहां दोनों ही पार्टियां पूरी ताकत झोंक रही हैं। खासकर कांग्रेस इस सीट को किसी भी हालत में गंवाना नहीं चाहती है।

कांग्रेस इस सीट पर फतह हासिल करने के लिए प्रदेश भर के 40 स्टार प्रचारक भेज रही है। सबसे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 26 से 28 जून तक अमरवाड़ा में हो रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष जनसंपर्क, जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद दो जुलाई से कमलनाथ मोर्चा संभालेंगे।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा में अमरवाड़ा विधानसभा उपुचनाव में कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह के पक्ष में जनसपंर्क एवं जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पटवारी अपने निर्धारित दौरा कार्यक्रमानुसार 26 से 28 जून तक अमरवाड़ा प्रवास पर रहेंगे।

कमलनाथ भी दिखाएंगे ताकत :- अमरवाड़ा कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन रैली में जीतू पटवारी समेत कई कांग्रेसी नेता पहुंचे थे। लेकिन कमलनाथ नदारद रहे। कमलनाथ के गायब होने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे थे ।लेकिन अमरवाड़ा में कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए कमलनाथ ने कमर कस ली है। कमलनाथ दो जुलाई से अमरवाड़ा उपचुनाव की कमान संभालेंगे। पूर्व सांसद नकुलनाथ भी अमरवाड़ा की गलियों में खांक छानते प्रचार करते नजर  आएँगे।

गोंगपा ने रोचक किया मुकाबला :- कमलनाथ के गढ़ फूंकने वाला छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट पर होने वाला उपचुनाव रोचक हो गया है। भाजपा ने यहां से कांग्रेस विधायक रहे कमलेश शाह को मैदान में उतरा है तो वहीं कांग्रेस ने आदिवासियों की आस्था का केंद्र आंचलकुण्ड के धीरन शाह को टिकट दिया है। जबकि भाजपा और कांग्रेस का खेल बिगाड़ने के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने देवरावेन भलावी को प्रत्याशी बनाया है। इसके बाद से माना जा रहा है कि अब यहां का मुकाबला त्रिकोणी हो गया है। चुनावी विशेषज्ञ किसी भी पार्टी को एक तरफा जीत नहीं दिला रहे हैं।

जीतू पटवारी का ऐसा रहेगा कार्यक्रम :- प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि पटवारी 26 जून को सुबह छह बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे अमरवाड़ा पहुंचकर वहां हर्रई, बटका और धनौरा ब्लॉक के बूथ प्रभारी, समन्वयक, क्षेत्रीय अध्यक्ष, मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, बीएलए एवं समस्त पदाधिकारियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। पटवारी उसी दिन दोपहर तीन बजे अमरवाड़ा, सिंगोडी, छिंदी ब्लॉक के बूथ प्रभारी, समन्वयक, क्षेत्रीय अध्यक्ष, मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, बीएलए एवं समस्त पदाधिकारियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे, वे तत्पश्चात शाम सात बजे अमरवाड़ा स्थित होटल करन में प्रभारी प्रर्यवेक्षक के साथ बैठक करेंगे। रात्रि विश्राम छिंदवाड़ा में रहेगा।