नेता व अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी : श्री उमंग सिंघार 

प्रदेश सरकार में  नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार एवं कांग्रेस आदिवासी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष  रामू टेकाम के छिंदवाडा पहुँचने पर कांग्रेस ने जगह-जगह भव्य व गर्मजोशी से स्वागत किया। राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय के सामने जोरदार आतिशबाजी, ढोल, गाजे व बजों के साथ समस्त कांग्रेसजन ने पुष्प गुच्छ व पुष्पहार से श्री सिंघार व श्री टेकाम का स्वागत किया। मप्र कांग्रेस आदिवासी विकास परिषद के तत्वावधान में राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बड़ादेव के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण के पश्चात गोंडी रीति-रिवाज व सुमरनी व संगीतमय गोंडी गीतों के साथ हुआ….

मप्र आदिवासी विकास परिषद की आयोजित बैठक व सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि यह पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ एवं पूर्व सांसद माननीय नकुलनाथ की कर्मभूमि है जहां हमेशा ही आदिवासी भाइयों के मान व सम्मान को केन्द्र बिन्दु में रखा गया है। माननीय कमलनाथ एवं नकुलनाथ ने कांग्रेस संगठन से लेकर आम चुनाव में भी आदिवासी भाइयों की भागीदारी बराबर रखी है। श्री सिंघार ने अपने सारगर्भित उदबोधन में आगे कहा कि समाज से बड़ा कोई नहीं है। समाज से ही राजनेता व अधिकारी बनता है, किन्तु पद पाते ही व्यक्ति स्वयं के विकास में जुट जाता है और समाज को भूल जाता है, इसीलिये समाज को चाहिए की वह इन पर लगाम लगाकर रखे।

छिन्दवाड़ा के आदिवासी भाइयों की जमीन का मुद्दा उठाया जाएगा :- श्री उमंग सिंघार ने कहा कि सूरज, जल, जंगल, जमीन और फसल को पूजने वाला आदिवासी है  मैं इस मंच से विश्वास दिलाता हूं कि कांग्रेस की सरकार बनते ही छिन्दवाड़ा में आदिवासी भाइयों की जमीन कन्वर्ट मामले की जांच प्रारंभ की जाएगी। इसमें दोषी पाए जाने वाले नेता व अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओकटे ने माननीय कमलनाथ जी एवं माननीय नकुलनाथ जी की कर्मभूमि पर स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि राजीव भवन में आदिवासी भाइयों के बैठने से लेकर आयोजनों के लिए नेताद्वय की ओर से विशेष व्यवस्था दी गई है, इतना ही नहीं माननीय कमलनाथ जी एवं माननीय नकुलनाथ जी के सबसे करीब आदिवासी समाज है। उन्होंने कहा कि आदिवासी भाइयों के सहयोग से माननीय कमलनाथ जी एवं माननीय नकुलनाथ जी के हाथों को मजबूत कर जिले से लेकर प्रदेश व देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।