डॉग स्क्वाड की जाँच से, कलेक्ट्रेट परिसर में हडकंप ..

अभी -अभी कलेक्ट्रेट परिसर में अचानक डॉग स्क्वाड की उपस्थिति हुई और देखते ही देखते जाँच दल द्वारा पूरे कलेक्ट्रेट कार्यालय जहाँ पर ज्ञापन आदि लिए जाते है सूक्षमता से जाँच की गई , अचानक हुई जाँच से पूरे परिसर में मानो हडकंप सा मच गया ,यहाँ उपस्थित जन-सामान्य और कलेक्टर परिसर में काम करने बाले कर्मचारियों में कानाफूसी चालू हो गई , लोग तरत-तरह की बातें करते हुए दिखाई पड़ने लागे ….

कलेक्ट्रेट परिसर में अचानक डॉग स्क्ट की उपस्थिति और जाँच सुरक्षा की द्रष्टि से की गई ,यहाँ मौजूद पत्रकारों ने जब जाँच कर रहे पुलिस कर्मियों से पूछा तब माजरा समझ आया की कुछ देर बाद स्थानीय दशहरा मैदान से रैली आने बाली है उसी को लेकर यह रूटीन जाँच की प्रक्रिया है ! 

गौतरलब है की कलेक्ट्रेट परिसर में लगभग हर दिन ज्ञापन देने रैली की शक्ल में बड़ी संख्या में लोग पहुंचाते है, परन्तु इससे पहले कभी ऐसी जाँच नही देखी गई !  लोकसभा-विधानसभा चुनावों के समय भी कभी ऐसा नजारा देखने को नही मिला ! हाल ही में नवागत पुलिस अधिक्शल अजय पांडे आए हुए है ! जो बर्षों तक मुख्यमंत्री की सुरक्षा का दायित्व सम्हाले हुए थे ,इसलिए उनकी ड्यूटी का हिस्सा रहा है , कही भी कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो इसलिए वे सुरक्षा के मद्देनजर यह प्रक्रिया जरुरी है !

नवागत पुलिस कप्तान की यह कार्यप्रणाली लोगों में पुलिस के प्रति विस्वास कायम करने में जरुर कामयाव होगा , जिले में बढ़ रहे अपराधों और अपराधियों पर नकेल कसने की द्रष्टि से ऐसी कार्यवाहियां मीला का पत्थर साबित होंगी , जिले की जनता स्थानीय पुलिस से आशान्वित है किजिले की क़ानून व्यवस्था प्रगतिशील समाज में शांति पूर्ण माहौल निर्मित करने में कामयाव होगी ..