जिला एवं सत्र न्यायालय छिंदवाड़ा में पदस्थ विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी मोहित दीवान साहब का आज सुबह बैडमिंटन खेलने के दौरान अचानक हृदय गति रुक जाने के कारण निधन हो गया है ! इस खबर ने न्याय जगत को स्तब्ध कर दिया ….
जानकारों के मुताबिक़ श्री दीवान साहब रोज की तरह स्थानीय सतपुड़ा क्लब बैडमिंटन खेलने पहुंचे , अचानक खेलते -खेलते उनके सीने में तेज दर्द उठा , इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते मोहित दीवान का स्वर्गवास हो गया ! मोहित दीवान जो कि 48 वर्ष की उम्र के हैं और मूलतः रायपुर छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं ! जिला न्यायालय छिंदवाड़ा में इनका स्वभाव सरल और अनुशासन प्रिय रहा है ! इनके पिताजी का भी पूर्व में स्वर्गवास हो चुका है ! मोहित दीवान का स्वर्गवास हो जाने से न्याय जगत में अपूर्ण क्षति हुई है ! जिला अधिवक्ता संघ छिंदवाड़ा ने गहरा दुख व्यक्त किया है और शोक संदेश से न्याय परिवार में मातम छा गया
लोगो चर्चा करते हुए सुने गए कि विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी छिंदवाड़ा में इनके पहले इसी पद पर जो मजिस्ट्रेट थे वह भी एक्सपायर हो चुके थे , स्व श्री कस्तबार साहब। जिला न्यायालय छिंदवाड़ा में विशेष न्यायाधीश के पद पर लगातार दूसरे न्यायाधीश की मृत्यु की सूचना से न्याय जगत हैरान
कोविड के बाद यह देखने को मिल रहा है की अचानक ही लोगों को अटैक आने के बाद वे स्वर्ग सिधार रहे है , उन्हें बचाने का कोई मौका भी नहीं मिल पा रहा है ! ख़ास बात यह भी देखने में आ रही है की इन्हें पूर्व में ह्रदय से सम्बंधित कोई भी विकार नही रहा है !