महिंद्रा ट्रैक्टर छिंदवाडा सतीजा ग्रुप का अवार्ड सेरेमनी प्रोग्राम संपन्न हुआ , शहर का प्रतिष्ठित ग्रुप जो शहर में अपनी अलग पहचान रखता है ,इसी पारिवारिक माहौल में अवार्ड सेरेमनी मनाई गई !
सतीजा मोटर के मैनेजिंग डायरेक्टर और फाउंडर वीरेंद्र सतीजा ने बताया कि मेरे पास जो भी कर्मचारी आता है वह फिर यही का होकर रह जाता है क्योंकि मेरे यहां काम करने वाले प्रत्येक सदस्य को पारिवारिक माहौल के साथ-साथ अलग-अलग प्लेटफार्म में काम करने का अवसर मिलता है यहां कार्यरत कर्मचारी 33वर्षों से लगातार सेवाएं दे रहे हैं यही मिशाल है इस ग्रुप की
पूरी तरह पारिवारिक माहौल में आयोजित कार्यक्रम में नए कर्मचारियों के लिए सीखने का और जज्बे को दिखाने का प्लेटफॉर्म है यहां के पारिवारिक माहौल में अपने हुनर को दिखाने का जलवा ही कुछ और है ! ट्रैक्टर इंडस्ट्री में इस डीलरशिप का अलग ही मुकाम है नवंबर माह में 400 ट्रैक्टरों के साथ देश की नंबर वन डीलरशिप निकिश सतीजा जी के मार्गदर्शन में उपलब्धि हासिल की शहर की ऐसी पहली कंपनी है इसके कर्मचारियों को फॉरेन ट्रिप से हर साल नवाजा जाता है जिसकी तारीफ हर परिवार करता है !
इस गरिमामय उपस्थिति में महिंद्रा ट्रैक्टर के जोनल है रमेश राठौड़ जी एरिया मैनेजर हितेश सातपुते जी टेरिटरी मैनेजर प्रद्युम्न त्रिपाठी जी उपस्थित रहे ! इस ग्रुप में हाल ही में सर्विस में भी एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है जो की एक बड़ी मिसाल है सर्विस जोनल हेड जावेद जी स्टेट रेट संजय जी और टेरिटरी मैनेजर मयंक मिश्रा जी इस अवार्ड सेरेमनी के साक्षी बनें