प्रशासन और प्रेस के बीच में अच्छा समन्वय स्थापित हो इसके लिए स्थानीय पुलिस मैदान में टी 20 मैच खेला गया। मैत्री मैच होने के कारण प्रशासन और पत्रकार दोनों ने ही मैच का लुत्फ उठाया। टी 20 क्रिकेट मैच में प्रेस क्लब 11 ने टॉस जीता। कप्तान अंशुल जैन और टीम मैनेजर सावन पाल ने फील्डिंग चुनी….
प्रशासन 11 ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। उसके बाद प्रेस क्लब 11 ने 10 ओवर के बाद आक्रमक बल्लेबाजी करते 205 रन के साथ मैच ड्रा किया। मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर खेला गया। जिसमें पहले बैटिंग
करते हुए प्रेस क्लब 11 ने 15 रन बनाए जबाब मे प्रशासन 11 ने भी 15 रन बनाए इस स तरह तरह सुपर सुपर ओवर भी टाइ रहा। जिसके चलते दूसरे सुपर ओवर मैच खेला गया इस बार प्रशासन 11 ने पहले बैटिंग करते हुए 20 रन बनाए , जिसके जबाब मे प्रेस क्लब 11 सिर्फ 8 रन ही बना पाई। अंततः प्रशासन 11 ने 12 रनों से जीत दर्ज की। रोहित शेंडे और गोपी ठाकुर रहे मैन ऑफ द मैचमैच मे प्रशासन 11 की तरफ
से सर्वाधिक 87 रन लोहित शेन्डे के द्वारा बनाए गए और प्रेस क्लब की तरफ से सर्वाधिक 76 रन देवेंद्र गोपी ठाकुर द्वारा बनाए गए वही सचिन पांडेय, सोहन विश्वकर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी की। प्रशासन 11 की तरफ से नारायण बघेल और निषित द्वारा 2-2 विकेट लिए गए वही प्रेस क्लब 11 की तरफ से शाश्वत ने 2 तो सचिन पांडे और तौफीक मिश्किनी ने 1-1 विकेट लिए। प्रेस क्लब के आर एस वर्मा ने मैच के सेकेंड रनर प्रेस क्लब 11की संभावना कप प्रदान किया।
प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन पांडेय ने क्रिकेट मैच की विजेता प्रशासन 11 टीम को कप प्रदान किया। मैच की शानदार कामेंट्री महेश चांडक ने की। इस तरह मैच के आखिर मे लोहित शेन्डे और देवेंद्र गोपी ठाकुर मैन ऑफ द मैच बने जिन्हें कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान एस पी अजय पांडेय, डीएफओ बृजेंद्र श्रीवास्तव एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह, कोतवाली टी आई उमेश गोलहानी सहित प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। मैच के दौरान प्रेस क्लब से आर एस. वर्मा, महेश चांडक प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन पाण्डे, प्रेस क्लब सचिव गिरीश लालवानी, अजय द्विवेदी, राजेश सनोडिया, आशीष मिश्रा, मनीष गडकरी, बृजेश मालवी, श्याम साहू, अमित द्विवेदी, शक्ति दुबे, पवन शर्मा, सावन पाल, नीरज चौहान, सोहन विश्वकर्मा, राजेश दीक्षित, श्याम साहू, जसवंत, कलीम खान, खुशाल, संतोष सिंगोतिया सहित सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।