तामिया मैराथन का भव्य आगाज, देशभर से धावकों ने दिखाई दौड़ का जज़्बा
छिंदवाड़ा // विश्व पर्यटन दिवस पर तामिया की घाटियों में पहली बार आयोजित तामिया मैराथन में देश के 9 राज्यों और 20 जिलों से आए 600 से अधिक धावकों ने भाग लेकर आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। 8 से 72 वर्ष तक के प्रतिभागियों ने अलग-अलग वर्गों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
21 किमी मैराथन में पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश के सतीश वर्मा और महिला वर्ग में कानपुर की याशी सचान ने प्रथम स्थान पाकर 31-31 हजार रुपए की पुरस्कार राशि जीती। अन्य श्रेणियों—11 किमी और 5 किमी में भी विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र दिए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय, महापौर विक्रम अहके और अन्य जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर किया। आयोजन को सफल बनाने में जिला प्रशासन, पर्यटन बोर्ड, पुलिस, एनसीसी कैडेट्स और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अहम भूमिका निभाई।
मैराथन में सरप्राइज गिफ्ट भी आकर्षण रहे—सबसे छोटे 8 वर्षीय प्रतिभागी और 72 वर्षीय वरिष्ठ धावक को विशेष सम्मान दिया गया।
कलेक्टर ने कहा कि यह आयोजन तामिया की नैसर्गिक खूबसूरती को राष्ट्रीय पहचान देगा और जिले में पर्यटन व इको-टूरिज्म को नई दिशा देगा। महापौर ने इसे “ऐतिहासिक शुरुआत” बताया।