जिले भर में किसान यूरिया खाद को लेकर परेशान हो रहे है ! खाद की कमी और विक्रेताओं द्वारा कालाबाजारी से दो चार हो रहे किसान भाइयों का गुस्सा आज फूट पड़ा , किसानों ने आज दोपहर यूरिया की मांग को लेकर छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर मार्ग जाम कर दिया। अल सुबह से टोकन लेकर खाद के लिए इंतजार कर रहे किसानों ने सड़क पर उतरकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। किसानों के आक्रोश और सड़क जाम की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया। कुछ देर किसानों और प्रसाशनिक अधिकारियों की तू तू -मै मै के बाद प्रशासन की समझाइश से उक्त जाम मार्ग को खाली कराया गया….
चक्का जाम में शामिल अधिकांश किसानों ने बताया कि हम लोग सुबह से लंबी लाइन में लगते हैं और टोकन लेने के बाद देर रात तक इंतजार करते हैं, लेकिन कई बार यूरिया नहीं मिल पाता। अधिकारी केवल “कल आइए ” आश्वासन देकर चले जाते हैं कि ऐसे में किसानों को ना सिर्फ आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है बल्कि मानसिक रूप से भी वे बेहद परेशान होना पड रहा है। हमारी फसले खाद न मिलने के कारण पीली पड़ रही है , समय पर खाद न मिलने से उनकी बाढ़ और उत्पादन पर बुरा असर पडेगा जिससे हमें आर्थिक नुकसान होगा !
जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने किसानों से संयम बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा में सरकार द्वारा यूरिया की पर्याप्त व्यवस्था की गई है और लगातार नई रैक जिले में पहुंच रही हैं। सभी किसानों को खाद उपलब्ध कराने के प्रयास तेज किए गए हैं। जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा यूरिया वितरण के लिए व्यवस्थाएं लगातार बनाई जा रही हैं। स्वयं कलेक्टर शीलेंद्र सिंह भी हाल ही में रात के समय औचक निरीक्षण कर चुके हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वितरण केंद्र पर जाकर अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए थे कि किसानों को व्यवस्थित रूप से खाद मिले और किसी को परेशान न होना पड़े।
प्रशासन की समझाइश और पुलिस की सक्रियता के चलते कुछ देर बाद जाम हटवाया गया ! किसानों में यूरिया खाद वितरण व्यवस्था को लेकर संतोष जनक व्यवस्था बनाने में प्रशासन सफल नही हो पा रहा है ।