दानपेटी से निकला रानीहार ..

सतपुड़ा की सुरम्य वादियों में वसा छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय के हृदय स्थल छोटी बाजार में स्थित बड़ी माता मंदिर का पुनर्निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है ।यहां माता में अगाध श्रद्धा रखने बाले मुक्त हस्त से मन्दिर निर्माण के लिए दान कर रहे है ! जो मंदिर निर्माण के लिए खर्च की जा रही है ! आज समिति सदस्यों की उपस्थिति में मंदिर की दान पेटी खोली गई तो दान पेटी के अंदर पैसों के साथ स्वर्ण धातु  से निर्मित रानी हार भी निकला जिसकी अनुमानित कीमत तीन लाख रुपये आंकी जा रही है ….

जानकारों के मुताबिक किसी दानदाता ने गुप्त दान के रूप में माता रानी की दान पेटी में यह हार चढ़ाया है। माता के प्रति श्रद्धालु की अगाध श्रद्धा है। मंदिर में अर्पित किए गए इस रानी हार को लेकर मंदिर समिति ने गुप्त दान करने वाले श्रद्धालु भक्त का आभार व्यक्त किया है।

बड़ी माता मंदिर एक सिद्ध स्थान है, जो छोटी बाजार के हृदय स्थल में मौजूद है। यह सदियों से लोगों के लिए आस्था का केंद्र रहा है। पिछले दिनों ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने इस मंदिर की आधारशिला रखी थी, जिसके बाद मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है।

रोजाना श्रद्धालु माता के मंदिर में श्रमदान करने के लिए आ रहे हैं। लोग आर्थिक रूप से मंदिर समिति को दान भी दे रहे हैं ताकि माता रानी का एक भव्य मंदिर यहां पर बनकर तैयार हो जाए। जो भविष्य में जिले को धार्मिक स्थल होने की पहचान साबित होगा ..