पुलिस ने दो आरोपियों का जुलूस निकाला ..

छिंदवाडा देहात थाना पुलिस ने दुष्कर्म के दो आरोपियों का जुलूस निकाला। पहले आरोपी देवेन्द्र उइके, जो एक नाबालिग आदिवासी लड़की से दुष्कर्म का दोषी था, और दूसरे आरोपी शैलेष नागेश, जिसने एक महिला से छेड़छाड़ और धमकी दी थी। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।  पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों को चेतावनी स्वरूप जुलूस निकाला ..

जिले के देहात थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में आरोपी व्यक्तियों का जुलूस निकाला। पहले मामले में, एक नाबालिग आदिवासी लड़की ने देवेन्द्र उइके (28) निवासी ग्राम चावडी, सिवनी के खिलाफ बलात्कार और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 64(1), 65(1), 351(3), बीएनएस, और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया और उसे न्यायालय में पेश करने से पहले उसका जुलूस निकाला।

दुष्कर्म के दूसरे मामले में पार्वती नगर में एक महिला ने शैलेष नागेश (निवासी शिव मंदिर, बडचौक, बिछुआ) के खिलाफ छेड़छाड़, बदनाम करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 74, 75(2), 78(2), 351(3), बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया और आरोपी को गिरफ्तार कर उसका भी जुलूस निकाला।

छिंदवाडा देहात थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की जा रही है ताकि अपराधियों को यह संदेश दिया जा सके कि उनके अपराधों का परिणाम होगा और समाज में सुरक्षा का माहौल बने।