पुलिस ने डायनामाइट का जखीरा जब्त किया ..

रिहायशी इलाके में बड़ा खतरा टला: गुलाबरा में पुलिस ने डायनामाइट का जखीरा पकड़ा, एक गिरफ्तार

छिंदवाड़ा//  शहर के गुलाबरा क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस ने एक रिहायशी मकान पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की। मकान से 204 छोटे और 2 बड़े डायनामाइट स्टिक, साथ ही तार का बंडल बरामद किया गया। विस्फोटक मिलने की खबर फैलते ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

लाइसेंसधारी ने घर में छिपाकर रखा था विस्फोटक

पुलिस ने मौके से जाहिद (50) पिता मोहम्मद खान को हिरासत में लिया है। उसके पास ब्लास्टिंग का वैध लाइसेंस है, लेकिन उसने सुरक्षा नियमों की अवहेलना करते हुए पूरी सामग्री को घर में ही स्टोर कर रखा था।

थाना प्रभारी के अनुसार, यह इलाका घनी आबादी वाला है और इतने अधिक डायनामाइट का बिना अनुमति यहां रखना किसी भी पल बड़ा हादसा हो सकता था।

लोगों की जान को था गंभीर खतरा

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विस्फोटक की मात्रा इतनी अधिक थी कि जरा-सी चूक से आसपास के कई घरों को नुकसान पहुंच सकता था। हालात की गंभीरता को देखते हुए तुरंत सर्च ऑपरेशन किया गया और पूरी सामग्री जब्त कर ली गई। स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली कि समय रहते यह सामग्री कब्जे में ले ली गई।

BNS की धारा 288 में मामला दर्ज

आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 288 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। यह धारा खतरनाक विस्फोटक सामग्री को अनुचित स्थान पर रखने के मामले में लागू होती है।

पुलिस अब यह जांच कर रही है कि—

  • इतनी बड़ी मात्रा में डायनामाइट लाया कहां से गया ?

  • क्या इसे अवैध रूप से कहीं सप्लाई किया जाना था ?

  • मामले में और कौन-कौन शामिल हो सकता है ?

जांच तेज, कई पहलुओं पर फोकस

छिंदवाड़ा पुलिस ने बताया कि मामले की तेजी से जांच की जा रही है। घटनास्थल से मिले कुछ अन्य सुराग भी खंगाले जा रहे हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी पिछले कितने समय से इस स्थान पर विस्फोटक जमा कर रहा था और इसे किस उद्देश्य से रखा गया था।