पुलिस ने बुलेट के साइलेंसर निकाले ..

छिंदवाडा कोतवाली पुलिस ने मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर बुलेट चलाने वाले आठ चालकों सहित काली फिल्म लगाकर कार चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। बुलेट के साइलेंसर बदलकर सामान्य साइलेंसर लगाए गए और चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान काटे गए। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ध्वनि और दृश्य प्रदूषण रोकने के लिए यह कार्रवाई की गई…. 

कोतवाली पुलिस ने मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर बुलेट चलाने वाले आठ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोहलानी ने बताया कि इन बुलेट चालकों ने हैवी आवाज वाले साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण किया था, जिसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने बुलेट से मॉडिफाइड साइलेंसर निकालकर सामान्य साइलेंसर लगवाए और चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान भी काटे।

इसके साथ ही कोतवाली पुलिस ने काली फिल्म लगाकर कार चलाने वाले कार चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की। कार से काली फिल्म हटाकर चालकों के खिलाफ उचित कार्रवाई की गई।

नवागत पुलिस अधीक्षकअजय पांडे ने हाल ही में निर्देश दिया था कि इस प्रकार के वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, जिससे ध्वनि और दृश्य प्रदूषण को रोका जा सके। पुलिस ने बुलेट और कार चालकों को चेतावनी दी कि यदि वे इस प्रकार के मॉडिफाइड साइलेंसर का इस्तेमाल करते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।