अज्ञात कारणों के चलते अमरवाड़ा राजस्व विभाग के पटवारी को उसके घर में ही फांसी में झुलता हुआ पाया गया । पुलिस पुलिस मामले की बारीक के साथ तहकीकात में भिड़ी हुई है ताकि यह पता लगाया जा सके , दरअसल मामला आत्महत्या का है या हत्या का ?
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में एक पटवारी ने अज्ञात कारणों के चाहते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ऐसा प्राथमिक दृष्टि से घटना स्थल को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
दरअसल मामला जिले के अमरवाड़ा का है. अमरवाड़ा के वार्ड 14 में किराए के मकान में रहने वाले पटवारी तरुण उईके घर ने फांसी में झुलता हुआ पाया गया ।
घटना की जानकारी शुक्रवार को सुबह दस बजे मिली जब पटवारी से मिलने कुछ किसान आए हुए थे और उनके द्वारा दरवाजा नहीं खोला गया था जिसके बाद पड़ोसियों ने देखा और तरुण के मित्रों और परिवारों को सूचना दी ।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अमरवाड़ा एसडीएम हेमकरण धुर्वे, एसडीओपी रविंद्र मिश्रा, तहसीलदार राजेश मरावी नगर निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे दलबल के साथ पहुंचे, पुलिस ने फांसी के फंदे से शव को नीचे उतार कर पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भेजा. पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि मृतक पटवारी तरुण उईके की पत्नी वैजयंती 2 महीने से अपने मायके में रह रही थी और इन दोनों के बीच में आए दिन विवाद होते रहते थे । इसी वजह परेशान होकर शायद उसने यह कदम उठाया होगा । यह सब कयास लगाए जा रहे है । मौके पर नगर पालिका के शव वाहन की मदद से पीएम के लिए भेजा गया.
ज्ञात हो कि मृतक पटवारी तरुण उईक करवडोल पंचायत में पदस्थ था । जानकारों के मुताबिक मृतक पटवारी सुरलाखापा में उनका पैतृक निवास है ।