छिंदवाड़ा में नवाचार करते हुए जिले के शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को निःशुल्क जेईई – नीट की तैयारी के लिए सभी हायर सेकेंडरी स्कूलों में प्रतिदिन एक पीरियड कक्षा का संचालन किया जा रहा है। ग्रीष्म कालीन अवकाश के दौरान भी सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर इन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा था….
जेईई- नीट की तैयारी के लिए अधिकांश स्टडी मैटेरियल अंग्रेजी में उपलब्ध है, इस संबंध में हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों की परेशानी को समझते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने एलन (Allen) कोचिंग संस्थान से समन्वय कर इन विद्यार्थियों के लिए हिंदी में जेईई – नीट परीक्षाओं की तैयारी के लिए पुस्तकें मंगवाई हैं।
आज समय सीमा की बैठक के दौरान उन्होंने इन पुस्तकों के कुछ सेट जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल और उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा के प्राचार्य श्री अवधूत काले को प्रदाय किए। उन्होंने ये पुस्तकें विद्यालय की लाइब्रेरी में रखने के निर्देश दिए हैं। इच्छुक विद्यार्थी विद्यालय की लाइब्रेरी में ये पुस्तकें पढ़ सकेंगे। क्रमशः सभी हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए ये पुस्तकें बुलवाई जा रही हैं।
पुस्तक वितरण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल और एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर जैन सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।