नाना और प्रकाश होंगे भाजपा प्रत्याशी ..

प्रदेश में विधानसभा चुनावों की दुदंभी बजने से पहले ही दोनों प्रमुख राजनैतिक दलों में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया पर मंथन हो रहा है ! इसमे बजी मरते हुए भाजपा ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। छिंदवाड़ा की सौसर विधानसभा से पूर्व स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री नाना मोहोड़ को टिकट दिया है। वहीं पांढुर्णा विधानसभा से न्यायधीश पद छोड़कर भाजपा ज्वाइन करने वाले प्रकाश उइके को प्रत्याशी बनाया है…

ज्ञात हो कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह क्षेत्र शिकारपुर सौसर विधानसभा क्षेत्र में आता है, यहां से वर्तमान में कांग्रेस से विजय चौरे विधायक है।  पिछले चुनाव में भाजपा ने नाना मोहोड़ को ही भाजपा ने प्रत्याशी बनाया था, जिन्हें कांग्रेस प्रत्याशी विजय चौरे ने लगभग 20 हजार वोटों से करारी हार दी थी।

ऐसे में दोबारा भाजपा ने अब नाना मोहोड़ पर विश्वास जताया है, जिसको लेकर राजनीतिक हल्के में सरगर्मी तेज हो गई है। वहीं वोटरों की बात करें तो सौसर विधानसभा में 2 लाख 7 हजार 591 मतदाता है, जिनमें 1 लाख 6 हजार 731 पुरुष मतदाता है, जबकि 1 लाख 857 महिला मतदाता हैं।

गौरतलब है कि नाना मोहोड़ 3 बार सौसर क्षेत्र से साल 2003, 2008 और 2013 में विधायक रह चुके हैं। शिवराज सरकार में उन्हें स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री बनाया गया था। हालांकि पिछले चुनाव में हार गए थे।

यहां से वर्तमान कांग्रेस विधायक विजय चौरे के भाई और कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे अजय चौरे ने पहले ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। संभावना जताई जा रही थी कि इस बार उन्हें ही सौसर से टिकट मिलेगी लेकिन आज जारी हुई सूची के बाद समीकरण ध्वस्त हो गए। अब पूर्व विधायक रहे अजय चौरे क्या कदम उठते है देखना बड़ा दिलचस्प होगा ?