नागपुर रोड स्थित सतीजा मोटर द्वारा महेंद्रा ट्रैक्टर उपयोग कर रहे किसान भाइयों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया ! अवसर था महिंद्रा का अश्वमेध ट्रैक्टर सतीजा मोटर द्वारा लांच किया गया जिसमें महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी के स्टेट रेट रोहित गुप्ता सर एरिया मैनेजर हितेश राजपूत और टेरिटरी मैनेजर प्रदुमन त्रिपाठी विशेष रूप से उपस्थित थे ! ज्ञात हो की सतीजा मोटर्स जिले में २० बर्षों से अधिक समय से ट्रेक्टर विक्रेता के रूप में प्रख्यात है वह भी खासकर महेंद्रा ट्रेक्टर के रूप में जाना पहचाना नाम है ….
इस अवसर पर महिंद्रा कंपनी के स्टेट रेट रोहित गुप्ता ने बताया की किसान भाइयों की प्रगति में सहायक महेंद्रा ट्रेक्टर की अनेक रेंज है ! जिन्हें किसान भाई अपनी सुविधानुसार चिन्हित कर प्रगति के मार्ग प्रसस्त कर रहे है ! ऐसे में हमारा कर्तव्य भी बनता है की महेंद्रा अपनी सेवाओं के माध्यम से उनके बीच अपनी जगह सुनिश्चित कर सके !
महेंद्रा ट्रैक्टर समय-समय पर किसान भाइयों के हितों को ध्यान में रखकर उनके बीच तरह-तरह के आयोजनो के माध्यम से पहुँचने का कम कर रहा है ! इसी तारतम्य में आज महेंद्रा ट्रैक्टर के उपयोगकर्ता किसान साथियों के साथ-साथ खेती किसानी में नवाचार कर रहे हमारे प्रगतिशील किसान भाइयों को भी विशेष रूप से उपहारों के माध्यम से सम्मानित किया गया और उनके अनुभवों का लाभ इस अवसर पर उपस्थित किसान भाइयों ने भी ग्रहण कर अभिभूत हुए !
बड़ी संख्या में उपस्थित किसान भाइयों और भारी बारिश के बीच इनामी कूपन निकले गए और किसान भाइयों को सम्मानित किया गया , अंत में आभार प्रदर्शन सतीजा मोटर के मैनेजिंग डायरेक्टर निकट सतीजा ने सभी लोगों का धन्यवाद व्यापित किया ऑटोमोबाइल्स की बदलते परिवेश में दिन पर दिन ट्रैक्टरों में बहुत कंपटीशन का दौर चल रहा है जिसमें महिंद्रा ट्रैक्टर नंबर वन ट्रैक्टर है और सतीजा मोटर एमपी के नंबर वन डीलरशिप का तमगा प्राप्त है !
इस अवसर पर गीत संगीत के रंगारंग कार्यक्रम के साथ साथ जिले के सुप्रसिद्ध रंगकर्मी भाई विजय आनंद दुबे की टीम द्वारा असमिया रामायण का मंचन भी किया गया जिसका लुत्फ़ किसान भाइयों के उठाया और रंगकर्मियों की प्रस्तुति पर करतल ध्वनी के साथ उनकी हौसला अफजाई की ! कार्यक्रम के अंत में किसान भाइयों ने दोपहर का भोजन कर इस सफल कार्यक्रम स्थल से विदाई ली ..